योगेश सूर्यवंशी
कुरई/सुखतरा, 21 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक संगीतमय भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। समय 2:00 बजे से 5:30 बजे तक कथा स्थल समुदायिक भवन के पास नागपुर रोड सुकतरा तहसील कुरई जिला सिवनी, मध्य प्रदेश कथावाचक पूज्य श्री अतुल रामायणी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करेंगे। समस्त खेत्री ग्रामीण जनों से संगीत में कथा का धर्म लाभ लेने की अपील की गई ।आयोजक समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं, समस्त ग्रामवासी सुकतरा एवं विशाल भंडारा 28 फरवरी 2023 को किया गया है।