कृषि मंत्री पेश करेंगे कृषि कानून निरस्त करने के लिए विधेयक
एमएसपी को लेकर विपक्षी कर सकते हैं हंगामा

नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानि 29 नवंबर से शुरू शुरू होगा । सरकार तीनों कृषि कानून को वापस लेने का विधेयक सदन के पटल पर रखेगी क्योंकि उसे वापस लेने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर चुके हैं । केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे जिसपर सर्वसम्मति से फैसले लिए जायेंगे । महीने भर चलने वाले इस सत्र में 26 विधेयकों को संसद में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच चलेगा।

भले ही सरकार ने तीन कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, लेकिन संसद का सत्र किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर हंगामेदार रहने की उम्मीद है। विपक्षी दल पहले ही किसानों की मांग का समर्थन कर चुके हैं और विपक्षी नेता इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सांसदों को उस दिन उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इस बीच संसद सत्र की पूर्व संध्या पर 31 दलों के 42 सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया । हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल नहीं हुए ।
इस बीच कांग्रेस ने एमएसपी पर एक कानून और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के लिए शोक प्रस्ताव की मांग की है ।
सूत्रों का कहना है कि विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने की संभावना है और इसे उसी दिन राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। ताकि कानून को निरस्त करने की सारी बाधा एक साथ हो सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *