” मृदुराज फाउंडेशन ” ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
नवराष्ठ्र मीडिया
पटना। ” मृदुराज फाउंडेशन ” के प्रेरणापुंज स्व. राजकिशोर प्रसाद सिंहा एवं मृदुला सिन्हा की स्मृति में उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित ” मृदुराज प्रतिभा सम्मान 2025 ” सह “परिचर्चा का आयोजन बीआईए हाल में किया गया। ” एक ही संकल्प एक ही नारा – विकसित हो बिहार हमारा ” विश्यक परिचर्चा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजीव रंजन एवं सचिव बहन पल्लवी रंजन के कुशल नेतृत्व में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बड़े भाई आनंद मोहन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में दीघा विधानसभा के विधायक भाई संजीव चौरसिया ने किया । जबकि आई जीएम एस, पटना के निदेशक डॉ मनीष मंडल और एम्स के वरीय चिकित्सक डॉ संजीव कुमार , शिक्षाविद केसी सिन्हा, श्रीपति त्रिपाठी , केसी ठाकुर , राष्ट्र सेवा मिशन बिहार के अध्यक्ष मुकेश सिंह समेत अनेक विशिंस्ट ने दीप जलाकर किया ।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले अनेक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
संस्था के संरक्षक भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने सभी आगत अतिथियों, आयोजन मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले साथियों एवं बड़ी संख्या मे उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनो का हृदय से आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि यह संस्था 10 वर्षों से माता-पिता जी के देहांत होने के बाद पुण्यतिथि के रूप में सामाजिक चेतन जागते हुए देश के भिन्न-भिन्न स्थानों से पुरस्कृत छात्र-छात्राओं शिक्षण संस्थानों के वरिष्ठ लोगों के द्वारा विस्तृत रूप से किया जाता है । पटना विश्वविद्यालय के कुलपति शाही जी मंच का संरक्षण सह अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र नीरज, मुकेश सिंह अन्य वक्ता ने देश से कोने-कोने से आए हुए लोगों को सम्मान दिया गया । परिचर्चा में बिहार के विकास पर किया गया। मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू मुखिया ने पूर्व सांसद आनंद मोहन से विशेष मुलाकात की। कुर्था विधानसभा के लिए अपने कृतित्व के बारे में बताया कि कुर्था से अगर मुझे लड़ाया गया तो मैं आपके इंडिया के हाथों में कुर्था विधानसभा होगा ।आनंद मोहन ने आश्वासन दिया है भरपूर ध्यान दिया जाएगा।
