300 एकड़ में है फैला, जेम्स बांड की हो चुकी है शूटिंग

ब्रिटेन के मशहूर कंट्री क्लब और लग्‍जरी गोल्फ रिसॉर्ट स्टोक पार्क को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया है। 300 एकड़ में फैला स्टोक पार्क करीब 900 साल पुराना है। जेम्स बांड फिल्म की शूटिंग यहाँ हो चुकी है। यह पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। रिलायंस ने यह सौदा 57 मिलियन पाउंड (लगभग 592 करोड़ रुपए) में किया है।

यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड ने 22 अप्रैल 2021 को की। बीते चार साल में रिलायंस ने कुल 3.3 बिलियन डॉलर की कंपनियों के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इसमें रिटेल सेक्टर की 14 फीसद, टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर की 80 प्रतिशत कंपनियाँ शामिल हैं। इसके अलावा ऊर्जा की 6 प्रतिशत कंपनियाँ शामिल हैं।

स्टोक पार्क की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इसका इतिहास 900 वर्षों से भी पुराना है। 1908 तक इसका उपयोग निजी आवास के तौर पर किया जाता था। जेम्स बॉन्ड की दो फिल्में गोल्डफिंगर (1964) और टुमारो नेवर डाइज (1997) को यहीं फिल्माया गया था। जार्जियाई युग की इस हवेली के 49 लक्जरी बेडरूम और सुइट्स, 27-होल चैंपियनशिप गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ के प्राइवेट गार्डन दुनिया भर के अमीर पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

इससे पहले 2019 में रिलायंस ने ब्रिटिश टॉय स्टोर चेन हैमिलिस को खरीदा था। गौरतलब है कि ब्रिटेन अमीर भारतीयों के लिए रियल एस्टेट हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीईओ अदार पूनावाला ने भी मेफेयर में एक संपत्ति किराए पर ली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *