पहले भी दो बार आ चुकी है मुंगर, योग विद्यालय में तीसरी बार आकर कर रही थी योगा का कोर्स
मनीष कुमार
मुंगेर । रविवार को मुंगेर में एक विदेशी महिला की मौत से हड़कम्प मच गया है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले के छानबीन में जुटी । विदेशी महिला योग आश्रम में योग कोर्स सीखने के लिए योग आश्रम मुंगेर आई थी और पिछले एक माह से आश्रम में रहकर योग कोर्स सीख रही थी।
मुंगेर में नीलम सिनेमा समीप स्थित सेवायान हॉस्पिटल में बुल्गेरिया निवासी 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई, योगाश्रम में एक माह से रह रही थी। सुबह बेहोश मिलने के बाद भेजा गया था सेवायान हॉस्पिटल। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतका का नाम डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का है जो दक्षिण पूर्व यूरोप के केंजकेनिया बुलगारिया सोफिया शहर की रहने वाली है।
बताया जाता है कि मृतक विदेशी महिला एक महीना पहले बिहार में योग विद्यालय मुंगेर आई थी योग जीवन कोर्स करने के लिए । पूर्व में दो बार बिहार योग विद्यालय आ चुकी है। वही योग आश्रम के लोग कोई भी कुछ बोल नहीं रहे है । आखिर महिला की कब से तबीयत खराब थी। बताया जाता है रात से महिला अनकाउंसेस थी जिसके बाद आज प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती कराया गया जंहा इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार कोतवाली पुलिस और सदर अस्तपताल के सिविल सर्जन पीएम सहाय आदि पहुंचे। डॉक्टर की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।
वही इस घटना के बारे में सदर अस्पताल डिप्टी सुपरिडेंट डॉ रमन ने कहा कि इस महिला की तबियत बिगड़ी और इसे प्राइवेट नर्सिंग होम सेवायन लाया गया जंहा इलाज के दौरान मौत हो गई है अब पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्मार्टम के लिए लाया गया है जंहा चार सदस्य वाली डॉक्टर की टीम पोस्टमार्टम करेगी तब ही घटना के तथ्य का पता चल पाएगा।
वही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना के बारे में जैसे ही पता चला हमलोग दलबल के साथ पंहुचे । डेनिएला बोगोमिलोवा नाम की महिला पहले भी दो बार बिहार योगा औफ स्कूल आ चुकी है यह तीसरी बार आकर योगा का कोर्स कर रही थी । इसकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई है। बहरहाल , सभी बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है ।