कार्यक्रम के दौरान नास्ता के पैकेटों की हुई जमकर लूट
मनीष कुमार
मुंगेर : केंद्र सरकार में इस्पात मंत्री बनने के बाद बांका जिला में अमरपुर विधान सभा मे एक कार्यक्रम में भाग लेने जाने के क्रम में आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत मुंगेर जिला अंतर्गत गंगटा संग्रामपुर मुख्य मार्ग के देवघरा में पास सुन्दरवती उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित स्वागत कार्यक्रम हुआ । तारापुर से टिकट की चाह में कई भावी उम्मीदवार घोड़े और बैंड बाजा के साथ स्वागत किया। विधायक स्व०मेवालाल चौधरी के पुत्र रवि कुमार,पूर्व जदयू प्रतियासी राजीव सिंह, जदयू नेता निर्मल सिंह,पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी,भारत सरकार हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों नेता स्वागत में लगे रहे । नेता टिकट की चाह में शक्ति प्रदर्शन किए,वही केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में काफी खुशी दिखे।
मौके पर बांका सांसद गिरधारीलाल यादव के अलावा कई बड़े जदयू नेता मौजूद थे।
नेताओं के चले जाने के बाद नास्ता के लाये गए समोसे, जलेबी और भुजिया के पैकेट पर लोग टूट पड़े । जिसको जो मिला वही उठा के भागते बने । समोसे के डब्बे में से लोगों के द्वारा समोसा तक को लूट के चलते बने ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *