बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पंहुचे, कई कार्यक्रम में की शिरकत
मनीष कुमार
मुंगेर : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर आज रविवार को मुंगेर पहुंचे जंहा उन्होंने सदर प्रखंड स्थित सीताकुंड में माँ सीता की गर्म जल कुंड में पूजा अर्चना की जिसके बाद वे रायसर स्थित बाबा विशेश्वर नाथ मंदिर (शिवालय ) का उद्घाटन भी किया। इस मोके पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक बिहारी सब पर भारी था वह जात को नहीं जानता था वो जमात को जानता था, वह जात की बात नहीं करता था ,जिन लोगो ने जातीय जहर को फैलाने का काम किया हैं ,उन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है। उन्होंने लोगो से आह्वान करते हुये कहा कि लोगों से कहा कि जिस दिन जातीय जहर फैलाने वाले नागों के फन को कुचल दीजियेगा उस दिन बिहारी सब पर भारी हो जायेगा । उन्होंने कहा कि बिहार की हर सीट मोदी जी के नाम से है सभी सीट पर एनडीए कार्यकर्ता और बिहार की जनता मनमिजाज बना चुकी है।
वही मुंगेर लोकसभा की हॉट सीट के बारे में पूछने पर कहा कि इस लोकसभा से भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी क्या ? पर चुप्पी साधते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के प्रत्याशी चालीस सीट पर अपना जीत हासिल करेंगे और केंद्र में मोदी जी को 400 के पार पंहुचाकर भाजपा अपना परचम लहरायेगी।