बूथ संख्या 177 और 176 में बीएलओ के द्वारा पुर्जा नही देने पर हुआ हंगामा
मनीष कुमार
मुंगेर । लोकसभा चुनाव में असमाजिक तत्त्वों ने राजद प्रतियासी कुमारी अनिता के गाड़ी पर शाम 4 बजे हमला कर दिया जंहा उनकी गाड़ी के शीशा को तोड़ा अनिता देवी को भी चोटे आई वही उनके अंगरक्षक को भी चोट आई ,है।
मुंगेर से महागठबंधन की प्रत्याशी कुमारी ने ने कहा कि –हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया हैं।
मेरे वाहन की शीशा फोड़ दिया गया है
सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। लखीसराय के विभिन्न बूथ पर समर्थकों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिला है।
कुछ देर पहले जब लखीसराय के मानो बूथ पर सामंती ताकतों द्वारा बूथ कैप्चरिंग के शिकायत पर जब कुमारी अनीता वहा पहुंची तो सामंती ललन सिंह के गुण्डो द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला कर उनके साथ बदतमीजी की गई है।प्रशासन भी ललन सिंह के आतंक के सामने चू नहीं कर रही है।
बूथ संख्या 177 और 176 में बीएलओ के द्वारा पुर्जा नही देने पर हुआ हंगामा
राजद प्रत्याशी ने कहा, मैं अविलंब ऐसी सारे बूथ पर पुनः मतदान के साथ सामंती ताकतों पर अविलंब कारवाई की मांग करती हु ।
मुंगेर लोकसभा में नौलख्खा हवाई अड्डा के समीप बूथ संख्या 177 और 176 में बीएलओ के द्वारा पुर्जा नही देने पर हुआ हंगामा वही पुलिस जवान के पंहुचने पर राजद समर्थन के द्वारा काफी हंगामा हुआ पुलिस पब्लिक में पूरी धक्का मुक्की हुई फिर पुलिस को बल पूर्वक मामला को शांत कराकर फिर से मतदान शुरू किया गया है।
मुंगेर में पुलिस कि दादागिरी आई सामने एक खास प्रत्यासी के मतदताओ के साथ की मारपीट यहां तक कि बीएलओ के साथ भी किया अभद्र व्यवहार इस घटना को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों और पुलिस जवानों के बीच हुई मचमच।
मुंगेर में पुलिस कि दादागिरी का चेहरा सामने आया है एक खास जाति विशेष के प्रत्यासी के मतदाताओं को डराने धमकाने का काम कर रही है,ये घटना सफियाबाद स्थित मध्य विद्यालय नौलख्खा के बूथ नम्बर177,178 का है।इस बूथ पर एक जाति विशेष के मतदाताओं का वोट है जिसे प्रभावित करने के प्रयास का आरोप वहां के ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर लगाया है इतना ही पुलिस कर्मियों ने इस बूथ पर तैनात बीएलओ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है,बीएलओ को बूथ के लगभग सौ मीटर के दायरे में रहकर मतदाताओं को मतदाता सूची खोज कर दिए जाने का आदेश जिला प्रशासन कि ओर सभी बीएलओ को दिया गया है बावजूद इसके पुलीस के जवानों ने इनके साथ भी बदतमीजी कि है।