मुंगेर लोकसभा के लखीसराय चानन में महागठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनीता के पक्ष मे जनसभा,तेजस्वी/मुकेश साहनी की जनसभा
मनीष कुमार
मुंगेर। तेजस्वी यादव ने कहा मुंगेर लोकसभा मे पिछडा/अतिपिछड़ा /SC/ST एवं अल्पसंख्यक समाज एक हो गया है। देश में बेरोजगारी/महंगाई/ शिक्षा/चिकित्सा/सिंचाई के लिए महागठबंधन की उम्मीदवार कुमारी अनीता के पक्ष मे वोट देने की अह्वान किया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के धुआंधार प्रचार के बीच तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी। उनके कमर का दर्द बढ़ता जा रहा है। उसके बाद भी दर्द को सहते हुए जनता जनार्दन से सीधा रुबरु हो रहे है। लखीसराय जिला में चानन प्रखंड के महंत स्टेडियम मे जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वे लोग कभी काम और मुद्दों की बात नहीं करते। चार चीजें असंभव हैं, पहला- सूर्य का पश्चिम से उगना, दूसरा- रेगिस्तान में मछली पकड़ना, तीसरा-आसमान में पेड़ उगाना और चौथा- बीजेपी के लोगों से काम की बात करना।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में कितनी नौकरियां दी हैं। अमीर-अमीर होता जा रहा है और गरीब-गरीब होता रहा है, आखिर ऐसा क्यों। देश की अर्थव्यवस्था क्यों खराब और चौपट होती जा रही है। ये शिक्षा-चिकित्सा की बात कभी नहीं करते हैं। बीजेपी पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर…. इधर-उधर की बात करते हैं। बीजेपी के लोगों ने देश के किसान, नौजवान के भलाई की कोई बात नहीं की है।
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बीजेपी का हालात खराब है, अभी 4 फेज बचा हुआ है। बीजेपी की हालत टाइट है, चुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाला होगा। सत्ता से बीजेपी को भगाने के लिए लोग तैयार बैठे हैं।
सभी एकजुट होकर आसानी से चुनाव कुमारी अनिता जीत सकती है। कुछ दलाल ठिकेदार के बहकावे मे नहीं आये। अपने अपने घर मे समझाए की कोई भी प्रलोभन दे रहा है। हाँ मे हाँ मिला दे। लेकिन चुपचाप लालटेन छाप पर वोट दे कर चल आये। ये पिछड़ा धानुक समाज की महिला उम्मीदवार है। आपकी वोट का कीमत है. इसलिए भ्रम मे नहीं रहे अनिता जी जीत रही है खुल कर वोट करे ।
.बहीं कांग्रेस नेता सुनील कुमार ने कहा कि मुंगेर लोक सभा क्षेत्र की जनता अब पुरे मन बना लिया है की मुंगेर लोक सभा से सामंती ताकतों को भगाने है। यह लव कुश का क्षेत्र है जन गणना नहीं हुआ तो अंधकार मे थे। लव कुश की आबादी जिसमे धनुक् कुर्मी कुशवाहा की आबादी 6 लाख 4 लाख भूमिहार का 3 लाख यादव का 1 लाख मुस्लिम का 4 लाख अन्य यानी दलित अति पिछड़ा का है।. और लड़ाई अगड़ा बनाम पिछड़ा की है ।