नवराष्ट्र मीडिया
munger : जमालपुर टीए कैंप में बड़े ही अनोखे तरीके से बफ्टा बिहार फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोशिएशन ट्रस्ट के पच्चीस महिला कलाकारों ने मुंबई शैपर्स फ़ौजी भाईयों के कलाई पर राखी बांध कर ढेर सारी शुभकामनाएं पेश की। महिला कलाकार का नेतृत्व कर रही कल्पना कुमारी ने सभी फ़ौजी भाईयों की आरती उतारकर बधाई दी। रंजु दीदी जो खड़गपुर से चलकर जमालपुर पहुंची थी ने फ़ौजी भाईयों को टीका लगा कर ढेर सारी बधाई दी। बफ्टा के फाउंडर प्रेसिडेंट फिल्म अभिनेता हीरो राजन कुमार ने सभी बहनों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया। हीरो राजन कुमार ने रक्षाबंधन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा राखी का यह धागा भाई-बहन के रिश्ते की अनगिनत यादों और अपार प्यार का प्रतीक,आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं| रक्षासूत्र के दो नाजुक धागे त्याग और प्रेम के प्रतीक हैं। इन रेशमी धागों में इतनी शक्ति है, जितनी लोहे की जंजीरों में नहीं। लौहश्रृखला को झटक देना आसान है, किन्तु जो भी बहन के इस प्रेमबंधन में बँध गया, उसके लिए इसे तोड़कर निकल जाना असंभव है।आप सभी को भाई-बहन के परम पवित्र पावन पर्व “रक्षाबंधन” की “हार्दिक शुभकामना”। कर्नल सूर्यवंशी ने तमाम बहनों को तुलसी का पेड़ देकर सम्मान किया। बफ्टा के कलाकार विक्रम कुमार, राम कुमार ने डॉक्टर उदय शंकर जी का धन्यवाद किया रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर फ्री डेंटल चेकअप लगा कर बहनों का सम्मान किया है।