शव के पास सोया रहा मासूम बेटा, घटना कल रविवार की देर रात की
पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है: एसडीपीओ हवेली खड़गपुर
मनीष कुमार
मुंगेर । जिला के कांवरिया पथ पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता की क्गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव के पास सोया रहा मासूम बेटा और बेखबर रहा घटना से । यह घटना कल रविवार की देर रात की है।कांवरिया पथ पर भाजपा नेता अपनी दुकान पर ही सोए हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने कहा, यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर की गई है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है: एसडीपीओ हवेली खड़गपुर ने कहा,पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
दरअसल मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल अंतर्गत गोगाचक धोवइ कच्ची कावड़िया पथ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, मृतक की पहचान बंटी सिंह उर्फ फंटूश जो 35 वर्षीय के रूप में की गयी है वही मृतक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी थे ,कच्ची कांवरिया पथ पर वो अपने चाय नास्ता की दुकान किए हुए थे जंहा कल रविवार को अपने ही दुकान में सोये हुए थे, सोयी हुई अवस्था में ही अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, घटना की जानकारी लोगो को सुबह पता चली तभी आमलोगों ने इसकी सूचना मृतक के घरवालों को दी जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक फंटूश उर्फ बंटी सिंह तारापुर अनुमंडल तथा तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया धोबाई कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिय चाय नास्ते की अस्थाई दुकान चलाते थे, वो अपनी दुकान में ही रविवार की रात को भी सोए हुए थे, इसी दौरान अपराधियों ने देर रात को बंटी सिंह की सर में गोली मारकर हत्या कर दी बंटी सिंह के सिर में गोली मारी गयी है जंहा गोली लगते ही उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
बंटी सिंह कल रविवार की रात को अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ ही दुकान में सोए हुए था हत्या की सूचना लोगों को सुबह में हुई, जब कुछ लोग उसे जगाने गए तब देखा की खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा है और बगल में उसका बेटा आराम से सोया हुआ था,जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई,तथा इसकी सूचना बंटी सिंह के घर में परिजनों को दी गयी तभी आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पंहुचे तो देखा कि बंटी सिंह मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है और सर खून से लथपथ है।इस घटना से परिजनों में कोहराम मची हुई है ग्रामीणों अपनी बंद जुबान से घटना की चर्चा कर रहे है इस घटना के बारे में कोई भी कुछ भी बताने से कतरा रहे है।
वही इस घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर के एसडीपीओ चन्दन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे जंहा उन्होंने जांच शुरू कर दी है वही एसडीपीओ चन्दन कुमार ने कहा इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों से प्राप्त हुई है प्रथम दृष्टिकोण से पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है फिर भी एसएफएल की टीम आ रही है इस घटना की हर बिंदु पर जांच कर जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जाएगा।