मतदान केंद्र से महज सौ मीटर की दूरी पर कूड़े में मिला हैंड ग्रेनेड
मनीष कुमार
मुंगेर : सोमवार को मुंगेर शहर में कूड़े के ढेर में मिला एक हैंड ग्रेनेड, बम स्क्वॉड की टीम को घटना स्थल पर बुलाई जा रही है मुंगेर शहर के वार्ड संख्या 19 के रायसर टोला में कूड़े के ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ । बताया जाता है की जहां ग्रेनेड बरामद हुआ है वह कूड़े के ढेर पर है। वही जब कूड़े के ढेर के पास कुछ बच्चे गए हुए थे कचड़ा चुनने तभी कुछ अजीब सी गोल लंबा टाइप का दिखाई दिया,जब नजदीक गया तो हेंड ग्रेनेड दिखाई दिया जिसके बाद वे लोग हल्ला गुल्ला शुरू कर दिए जिसके बाद आस पास के लोग जुट गए देखा की कूड़े की ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड है।वही इस घटना के बाद आस पास के लोगो ने वासुदेवपुर थाना को सूचना दी वही पुलिस मौके पर पहुंची है ओर जांच में जुटी है। वही घटना स्थल बम स्क्वाड के टीम को बुलाया गया है वही लगभग 2 घंटे के बाद बम स्क्वाड के टीम पंहुची और उस हैंड ग्रेनेड को अपने एक बॉक्स में रखकर निकल चली । वही 19 नम्बर वार्ड के प्रितिनिधि साइन राजा उर्फ चिंटू ने कहा की हमे वार्ड के लोगो ने फोन पर बताया कि इंहा कूड़े पर एक हैंड ग्रेनेड फेका हुआ है तभी हम स्थल पर पंहुचे तो पता चला कि एक बच्चा कूड़े के ढेड़ पर कूड़ा चुनने के दरम्यान पेशाब करने लगा तभी उसकी नजर पड़ी ग्रेनेड पर और वह बम बम कहकर चिल्लाने लगा तभी मोहल्ला जे लोग जुटे और ग्रेनेड को देखकर मुझे सूचना दिया फिर हम आकर देखा तो सही पाया तभी हमने वासुदेवपुर थाने को सूचना दी थाने से पुलीस अधिकारी आये है और जांच में जुट गई है।यह बम कंहा से आया है अबतक नही पता चला है।
वही एक रौसद नामक महिला ने कही काफी जोड़ सोर से हल्ला हुआ बम मिला बम मिला तभी हम घर से बाहर आए तो देखा कूड़े के ढेड़ पर काफी भीड़ है तो आगे जाकर देखा तो सही ने बम उस कूड़े के ढ़ेर पर पड़ा हुआ है।
वही इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ राजेश कुमार को जब मिली तो खुद पुलिस बल के साथ घटना स्थल लर पंहुचे तो उन्होंने कहा यह बसुदेवपुर थाने का इलाका है जंहा एक कूड़े की झड़ी में हैंड ग्रेनेड मिला है जंहा बम स्क्वाड के टीम को बुलाई गई है टीम आ गई है और बम को अपने कब्जे में ली गई है और पुलिस जांच कर अनुसंधान करेगी जो सही होगी उसपर सीधी तौर पर कार्रवाई करेगी।
अगर देखा जाय तो मुंगेर लोकसभा की सीट बहुत ही हॉर्ट सीट हो गई जंहा दो बाहुबली की लड़ाई में जनता के जुवान पर हर समय चुनावी की चर्चा हो रही है इस चुनाव में कोई अनहोनी ना हो जाए इसकी चिंता लोगो को होने लगी है वही चुनाव से पहले हैंड ग्रेनेड मिलना एक चर्चा का विषय है।