बेटे के इलाज के लिए रुपए जमा करने बैंक जा रही थी महिला
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर शहर में कोतवाली थाना झेत्र के पंजाब बैंक मोर पर अपराधियो ने महिला से 2 लाख 15 हजार रुपए छीन लिए । घटना तब हुई जब महिला अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए रुपए जमा करने बैंक जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नकाबपोश अपराधी घात लगाए थे और घटना को अंजाम दिया ।
मुंगेर के बेलन बाज़ार निवासी और बैधनाथ बालिका विद्यालय में शिक्षिका में रूप में कार्यरत मालती कुमारी अपने बीमार 21 वर्षीय पुत्र रोहित गौतम, जो किडनी से पीड़ित है और उसका इलाज पटना के डॉक्टर बनर्जी के यहां चल रहा है और अभी वह वही भर्ती भी हैं । मालती के छोटे पुत्र ने कहा कि माँ पैसे भेजो, भैया के इलाज में पैसे की ज्यादा जरूरत आ गई है । बीमार बेटे के इलाज के लिए पैसे भेजने बैंक जा रही थी, तभी घात लगाए अपराधी ने मालती से पैसे की थैली ले लिया और भाग गया। मालती कुमारी ने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी ।
https://youtu.be/4EW7ej5LR6k
बाईट:-मालती कुमारी ,शिझिका
शिक्षिका मालती कुमारी ने बताया कि बेलन बाज़ार से निकली और स्टेट बैंक से 2 लाख रुपए निकाले । तब टाउन हॉल स्थित बिहार ग्रामीण बैंक पंहुची और वहां से 10 हजार रुपए निकाले । मेरे पास 5 हजार रुपए पहले से थे । पैसे इकठ्ठा कर एक लाल थैले में रखकर सेंट्रल बैंक में बेटे के खाते में सारा पैसे जमा करने जा रही थी तभी पंजाब नेशनल बैंक के मोड़ पर ही हरे रंग की मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश लड़के आए और पैसे की थैली छीनकर भाग गए जिसमें 2 लाख 15 हजार रुपए थे और तीन बैंक के पासबुक, मोबाइल, कलम और भी कई जरूरत कागजात थे । इधर कोतवाली पुलिस मालती कुमारी के मोबाइल जो अपराधी के पास है, उसकी लोकेशन को ढूंढा जा रहा है और बैंक के सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है । पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है ।