munger mp lalan singh

मनीष कुमार
मुंगेर : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र देकर मुंगेर के सांसद राजीव रंजन,उर्फ ललन सिंह को सूचित किया,जमालपुर स्थित डीजल लोको शेड को बिजली रेल इंजन के अनुरक्षण के लिए उपयोग किया जायेगा। मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ,ललन सिंह ने लोक सभा मे जमालपुर डीजल शेड को बिजली शेड में परिवर्तन करने का मुद्दा उठाया था ,जो आज पूरा हुआ।

जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय एवं जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में जमालपुर डीजल शेड को बिजली शेड में परिवर्तित करने का मुद्दा उठाया था । उसी संदर्भ में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद को सूचित किया है कि जमालपुर स्थित डीजल लोको शेड को बिजली रेल इंजन के अनुरक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा । रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपने पत्र में यह सुनिश्चित किया है की जमालपुर डीजल लोको शेड को जरूरत के हिसाब से उपयोग किया जाएगा एवं डीजल रेल इंजन के अनुरक्षण को अन्य शेडों में स्थानांतरित किया जा रहा है, साथ ही साथ बिजली रेल इंजनों के मेंटेनेन्स के लिए डीज़ल लोको शेड में जरूरी बदलाव करके उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। निश्चित ही जमालपुर ही नहीं वरन संपूर्ण मुंगेर के विकास को गति मिलती रहेगी । डीजल लोको शेड को विधुत लोको शेड में परिवर्तित करने से आने वाले दिनों में जमालपुर रेल कारखाना के विकास में सहायता मिलेगी ।

सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निरंतर प्रयास से मुंगेर के लोगों की बहुप्रतीक्षित माँग पूर्ण होने जा रहा है, जिससे हम सभी मुंगेर वासी सांसद का आभार प्रकट करते है एवं आशा करते है कि इसी तरह वो लगातार मुंगेर के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे। विगत में जमालपुर रेल कारखाना को मुद्दा बनाकर विभिन्न तरह के नेता एवं विपक्षी दल जबरदस्ती एक आंदोलन खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे एवं दुष्प्रचार कर जनता को दिग्भर्मित करने की कोसिस कर रहे थे लेकिन मुंगेर की जनता ने उन सभी छुटभैये नेताओँ को करार जबाब दिया है। इस कोरोना महामारी के बीच इस सुखद समाचार से मुंगेर में हर्ष का माहौल बना है , कोरोना से जंग में सांसद लगातार सभी पार्टी कार्यकर्ता एवं अधिकारियों को महत्पूर्ण दिशा निर्देश एवं सहायता भेज रहें है एवं मुंगेर की समस्या के समाधान में लगतार प्रयासरत हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *