मनीष कुमार
मुंगेर । मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार हटिया का में एक दुकान में आग लग गई और आग की लपटो ने 200 से अधिक दुकानों को आगोश में ले लिया । आग का इतना विकराल रूप था कि आग के शोले दूर दूर तक दिखाई पड़ रहे थे ।
आग की लपटे देखकर आसपास के लोग एवं हटिया के सभी दुकानदार इकठ्ठा हो गए और आग बुझाने की जद्दोजहद करने लगे । स्थानीय प्रसासन भी आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा । कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस आगजनी की घटना ने कई लोगो की दुकानों को राख कर दिया ।
अग्नी पीड़ित महेश केशरी की माने तो होली की दुकानदारी के लिए कर्ज लेकर समान लाए थे लेकिन इस घटना में तो तबाह कर दिया। 200 सौ से अधिक दुकान जल कर राख हो गयी । हर दुकान में 5 से 10 लाख का समान था। सभी लोग सड़क पर आ गए हैं । सरकारी मुआवजे भी नही मिला है।
दूसरे दुकानदार अमन केसरी ने बताया कि हमने केनरा बैंक शाखा तारापुर से 6 लाख का लोन कर्ज लेकर दुकानदारी की थी लेकिन इस घटना ने तो मेरी कमर को तोड दी है और अब हम कर्जदार हो गए हैं । अब कैसे कर्ज को चुकाएगे ।
तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस आग लगी कि घटना का अभी तक कारण पता नही चल पाया है । हम लोग इसकी सूची मूँगेर जिला आपदा प्रबंधन को भेज दिया है और वरीय अधिकारियों से बातचीत कर रहा हूँ । अग्निपीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जायेगा ।