मनीष कुमार
मुंगेर । पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का किया उदभेदन। चोरी की चार बाइक के साथ पांच चोर को गिरफ्तार किया। पूछ ताछ के दौरान गिरफ्तार चोर ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक को दस हजार में लोगों को बेच देते थे।
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक की चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी। बाइक चोरो ने चार महीने में लगभग 10 बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लगातार हो रही रही बाइक चोरी की घटना से पुलिस परेशान थी । एक अगस्त को मुंगेर कोर्ट कैम्पस में एक बाइक चोरी की घटना हुई थी , चोरी की घटना के बाद बाइक मालिक ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया , पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को देख एसपी सैयद इमरान मसूद ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी एवं जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया।
वही टीम को गुप्त सूचना मिली की कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मोहल्ला के रहने वाले किशन कुमार के घर में कुछ चोरी की बाइक रखी है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किशन के घर में छापेमारी कर चोरी के चार बाइक को बरामद किया इसके साथ किशन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान किशन ने पुलिस को बताया की बाइक की चोरी की घटना अन्य सहयोगी साथी के साथ मिलकर करता हूँ। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास कुमार, नीतीश कुमार, शिवम कुमार एवं अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया।
वहीं इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार किशन कुमार और शिवम कुमार बाइक चोरी का मास्टरमाइंड है।किशन चोरी की बाइक को अपने घर में रखता था,वही नितिन ,विकास एवं अभिषेक चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ़ता था, और किशन दस हजार में बाइक को बेच देता था । उन्होंने बताया की शिवम बाइक चोरी का मास्टरमाइंड है और बाइक चोरी करने के लिए मास्टर किंग चाभी अपने पास रखता था जब और जंहा मौका मिलता वंहा से बाइक को गायब कर देता। उन्होंने बताया की मुंगेर पुलिस द्वारा बड़ी उपलब्धि है।गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से ये पता किया जा रहा है इस चोरी की घटना में कौन -कौन और अन्य लोग शामिल है।