लालू यादव द्वारा दिए गए बयान मुस्लिमो को मिले आरक्षण के सबाल पर डॉक्टर अहमद अशफाक करीम ने कहा

मनीष कुमार

मुंगेर : 13 मई को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर जनता को गोलबंद करने के लिए विभिन्न पार्टी दल के नेता गली -गली व मोहल्ले घूम रहे है इसी क्रम में एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के समर्थन में मुंगेर पहुंचे पूर्ब राज्य सभा सांसद डॉक्टर अहमद अशरफ करीम ने कहा की लालू जी चुनाव में बोट लेने के लिए इस तरह का बयान दे रहे। लालू जी को अब मुसलमानो की याद आ रही है। उन्होंने कहा की 15 साल लालू यादव और राबड़ी देवी का साशन काल था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया ,अब लालू यादव पॉवर से बाहर है अब चुनाव में मुसलमानो को वेकुफ बनाने का प्रयास किया उन्होंने आगे कह की अब मुसलमान आपके बहकावे में नहीं आयेगा , मुसलमान अब नीतीश जी के साथ है। वही डॉ अहमद आज अल्पसंख्यक इलाके के दौरा किए जंहा अल्पसंख्यक लोगो को नीतीश कुमार और केंद्र सरकार की उपलब्धि विकाश के बारे में बताए इन्होंने मुंगेर के चुरम्बा,सुतुर खाना, सुजावलपुर,सिरमतपुर,खनका, पूरबसराय, नयागांव,मिर्जापुर वरदह और भी कई अल्पसंख्यक मोहल्ले जा रहे है और एनडीए प्रतियासी ललन सिंह को भारी मतों से विजय बनावे।वही इनके आने से कई राजद के कार्यकर्ताओं ने राजद पार्टी छोड़ कर जदयू के दामन थामा,वही सक्रिय राजद कार्यकर्ता मो रिजवी ने इनके समक्ष जदयू के दामन थामा वही डॉ अहमद ने इन्हें जदयू और फूलो के माला गले मे डालकर इनका स्वागत किए,वही डॉ अहमद ने कटिहार से चलकर मुंगेर पंहुचे तो इनका आना मुंगेर सफल हो गया कीउकी अल्पसंख्यक समुदाय में जो राजद पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे वो अब जदयू के लिए कार्य करेंगे जो आने बाला 13 मई को मुंगेर में मतदान होना है उसमें एनडीए प्रतियासी ललन सिंह को जबरदस्त फायदा होने बाला है।
वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो सफरुद्दीन राइन जी कर रहे थे साथ मे मुंगेर के कई अल्पसंख्यक जदयू कार्यकर्ता रहे मौजूद।अब देखना यह है कि डॉ अहमद अशफाक करीम जी के आने से आगामी 13 मई को मतदान के दिन कितना फायदा होगा जदयू पार्टी को आने बाला समय ही बताएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed