हीरो राजन कुमार ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की, मुंगेर से मुम्बई पहुंचाया हीरालाल वर्मा को !
विजय शंकर
मुंगेर :आज जब हर ओर झूठ, धोखा, फरेब नजर आता है तो ऐसे में कोई न कोई ऐसा फरिश्ता जैसा इंसान भी सामने आता है कि एक बार फिर यह एहसास दिला देता है कि मानवता अब भी जीवित है। इंसानियत की ऐसी ही एक मिसाल पेश की है हीरो राजन कुमार ने, जो दिलों को टच कर जाती है।
मामला यह है कि मुम्बई के रहने वाले हीरालाल वर्मा बंटी किसी काम से मुंगेर आए हुए थे। जब उन्होंने मुम्बई मे रहने वाली बहन की मृत्यु की खबर सुनी तो वह परेशान हो गए, कई लोगों को उन्होने फोन लगाया मगर किसी से बात नहीं हुई, तब उन्हें किसी ने मुंगेर के हीरो राजन कुमार के बारे में बताया। सुबह के चार बजे जब राजन कुमार को हीरालाल वर्मा की परेशानी का पता चला तो उन्होंने तुरंत पटना से मुम्बई के लिए फ्लाइट का टिकट अपने खर्च पर करके दिया, उन्हें पटना भेजा और वह पटना से मुम्बई आए। पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हीरालाल वर्मा को हीरो राजन कुमार एंड टीम ने दुःख के इस वक्त में फुल सपोर्ट कर मुंगेर से मुंबई तक के सफ़र को पूरी तरह से आसान बनाने में मदद की खुद हीरो राजन कुमार ने एयरलाइन स्टाफ से फोन पे बात की और हीरालाल वर्मा के दुःख से अवगत कराया जिससे उसे और मदद मिल सका।
हीरो राजन कुमार ने बताया कि किसी के भी दुख के समय मे बिहार फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट रजिस्टर्ड बफ्टा खड़ी हुई है। यह एसोसिएशन किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहती है।
राजन कुमार और कलाकारों के उत्थान के लिए बनी संस्था बफ्टा की यह पहल सराहनीय है और इस तरह की घटनाओं से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। मुसीबत के समय में किसी की मदद करना, उम्मीद भरी नजरों को भरोसा दिलाना सच्चे इंसान होने का सबूत है, इसलिए हर व्यक्ति को एक दूसरे की सहायता करने, किसी की मुश्किल भरी घड़ी में उसका सपोर्ट करने की जरूरत है। हीरो राजन कुमार ने एक बार फिर अपने अच्छे कर्म से आम लोगों के अंदर इंसानियत को ज़िंदा किया है ।