पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दोनों को किया गिरफ्तार, अवैध मिनिगन फैक्ट्री का कर रहा था संचालन
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया ,जंहा पुलिस ने पति -पत्नी को गिरफ्तार किया ,वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर से 7 देशी कट्टा,8 अर्धनिर्मित ट्रिगर, 17 अर्धनिर्मित बैरल,1 वेल्डिंग मशीन, 2 लेथ मशीन के पार्ट्स , भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम के साथ एक बाइक ,एक टाटा सूमो वाहन एवं एक मोबाईल की बरामदगी की गयी। वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने आज शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की गुप्त सूचना मिली की जिले के गंगटा थाना क्षेत्र पौकड़ी गांव में पति-पत्नी मिलकर घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहें है।
इसी सूचना के आधार पर खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्दन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार , जिला आसुचना इकाई की टीम क्यू आर टी एवं खड़गपुर थाना के सशस्त्र बल के साथ पौकड़ी गांव में छापेमारी की गयी। जंहा पुलिस ने बबलू प्रसाद सिंह उर्फ़ बबलू मंडल के घर की घेराबंदी कर विधिवत छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने पति बबलू प्रसाद सिंह एवं उसकी पत्नी फुलवा देवी को गिरफ्तार किया और घर से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित हथियार के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया। एसपी ने बताया की गिरफ्तार पति -पत्नी घर में ही मिनी गन फैक्ट्री को खोल रखी थी और सिर्फ देशी कट्टा को बनाने का काम करता है। उन्होंने कहा की दोनों घर में अवैध हथियार के निर्माण कर खुद ही सप्लाई का काम करता था.एसपी ने बताया की बरामद मोबाईल की जाँच की जाएगी ये लोग अवैध हथियार बनाकर किसको -किसको सप्लाई किए है।उन्होंने कहा पूछ ताछ के दौरान बताया की वह पहली बार घर में मिनी गन फैक्ट्री खोल रखी थी। उन्होंने कहा की इस मिनी गन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उदभेदन को लेकर शामिल पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया जायेगा।