मनीष कुमार
मुंगेर : जिला में लगातार अवैध शराब की रोकथाम में लगी हुई है उत्पाद बिभाग।
भारी मात्रा में शराब और शराब भट्टियां को नष्ट किया जा रहा है । अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से अवैध शराब पर नकेल कस रही है पुलिस।
 
मुंगेर जिले में लगातार अवैध शराब के निर्माण को रोकथाम के लिए जिला उत्पाद बिभाग लगी हुई है।पहले जब पुलिस अवैध शराब के उत्पादन में लगे जगह पर जाती थी तो पता नही चलता था और कारोबारी भागने में सफल हो जाता था मगर अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से जंगलो और दियारा झेत्र में अवैध शराब के निर्माण में पुलिस को सफलता मिल रही है ।चिन्हित जगहों पर पहले दूर से ही ड्रोन कैमरे को चलाया जाता है और उससे यह पता लग जाता है कि उस झेत्र में कहा कहा शराब निर्माण किया जा रहा है और फिर पुलिस उस फ़ोटो, वीडियो के माध्यम से उस जगहों को घेराबंदी कर शराब और शराब माफिया को दबोचने में कामयाब हो रही है।
ऐसे अभीतक ज्यादा महुआ शराब के निर्माण को रोकने में पुलिस को कामयाबी  मिल रही है । जंगलो में ज्यादा महुआ शराब बनाया जा रहा क्योंकि महुआ आसानी से जंगलो में मिल जाती है। वही जिले के उत्पाद अधिझक बिपिन कुमार ने कहा की कल सोमवार को शामपुर थाना झेत्र के वनरचूहा पहाड़ी के जंगलों में जिला पुलिस और उत्पाद बिभाग की पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे चलाई जिसमे अवैध शराब की फैक्ट्री का पता चला वही उस इलाके में जब छापेमारी की गई तो 30 लीटर महुआ शराब,9 शराब की भट्टी और 3200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद की गई।सभी को नष्ट कर शराब भट्टी को भी धुव्सत किया गया।
 
जिला उत्पाद अधिझक बिपिन कुमार ने कहा कि दिसंबर माह से लगातार अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस के सहयोग के साथ उत्पाद बिभाग की टीम लगातार छापेमारी कर अवैध शराब पर नकेल कस रही है,वही देसी विदेशी शराब के साथ-साथ महुआ शराब भी बरामद की गई है और इस निर्माण तस्करी में काफी लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया गया है।
 
वही अब ड्रोन आ जाने से काफी मदद मिल रही है अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए खासकर दियारा इलाके और जंगलो में जंहा अवैध शराब निर्माण हो रहा है जिसका परिणामस्वरूप शामपुर थाना झेत्र में हमलोगों को आज सफलता मिली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *