मनीष कुमार

मुंगेर । बड़ी दुर्गा मां 32 कहारों के अंधे पे निकलीं बिसर्जन जे लिए पुष्प वर्षा के बीच निकली सोभा यात्रा ।लाखो की संख्या ने श्रद्धालुओं की रहती है जमावड़ा।

शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के बाद देवी की प्रतिमा को विसर्जित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अलग-अलग जगहों पर विसर्जन की अपनी परंपराएं और विभिन्न मान्यताएं लेकिन बिहार के मुंगेर में बड़ी दुर्गा मां का विसर्जन का भी अलग ही महत्व है. यहां बड़ी मां (मां दुर्गा) 32 कहारों के कंधे पर सवार होकर विसर्जन के लिए मंदिर से निकलती हैं.

श्रद्धालुओं को बीच कंधा देने की रहती है होड़।

शहर में बड़ी मां के प्रति भक्तों में इतनी अगाध श्रद्धा है कि श्रद्धालुओं के बीच मां को कंधा देने की होड़ लगी रहती है. जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा मां की आरती उतारकर फूल अर्पित किए जाते हैं. जगह जगह एक से एक रंगोली बनाई जाती है,इस कारण बड़ी मां को दो किलोमीटर की विसर्जन यात्रा करने में लगभग 20 घंटे से भी अधिक समय लग जाता है.

पुष्प वर्षा के बीच निकलती है माँ की यात्रा।

विसर्जन के जिस रास्ते से मां की शोभायात्रा निकलती है, उस रास्ते को भी शुद्ध जल से साफ किया जाता है. गमगीन आंखों से मां को विदाई देते श्रद्धालु पुष्पों की वर्षा भी करते हैं. इस विसर्जन यात्रा में में सिर्फ मुंगेर जिले के बल्कि मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न भागों से श्रद्धालु विसर्जन शोभा में भाग लेने आते हैं. खासकर बड़ी दुर्गा विसर्जन के दौरान भारी पुलिस बल की भी तैनाती कि जातीं हैं क्योंकि पिछले कुछ दशकों से देखा जा रहा है चित्रकूट घटनाएं विसर्जन के दौरान ही जाती है।

बड़ी माँ दुर्गा की प्रतिमाएं की बिसर्जन गंगा के सोझी घाट पर होती है जंहा लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
पूरे मुंगेर जिले में 128 प्रतिमा बिठाई जाती है,जो मुंगेर के गंगा नदी के सोझी घाट पे विसर्जीत की जाती है।मुंगेर में दुर्गा बिसर्जन की सिलसिला कल 24 तारीख से शुरू हुई है और कल 26 तारीख के रात तक प्रतिमाओं की बिसर्जन की शिलशिला चलती रहेगी।

वहीं एसपी ने बताया कि विसर्जन के दौरान अगर किसी भी प्रकार का कोई हादसा या मारपीट की घटना घटती है तो तुरंत112 पे कौल करे,नजदीकी थाने या sp के नंबर पे सूचित कर जानकारी दे,पुलिस हर सम्भव पब्लिक के लिए मदद के लिए तैयार है,वही मुंगेर मे दुर्गा बिसर्जन देखने के लिए नजदीकी जिला खगड़िया,बेगूसराय, समस्तीपुर, और लखीसराय से श्रद्धालुओं ने भाड़ी संख्या में मुंगेर पंहुची है।
वही सभी लोगों से एसपी ने अपील भी किया है विसर्जन शांतिपूर्वक मनाएं मुंगेर पुलिस आपके साथ तैयार है।
पूरे बिसर्जन के रास्ते मे एक से एक शिबीर लगाया गया है,दुर्घटना हेतु से निपटने के लिए डाक्टरो की टीम जगह जगह है एम्बुलेंस और अग्निशमन गाड़ी भी खड़ी है और खाने के लिए एक से एक व्यंजनों की भी व्यवस्था है जो लोगो खा कर अपनी पेट की आग बुझा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *