वर्तमान सांसद ने 10 वर्ष तक लुटा जनता को, जगह जगह हो रहा है विरोध,

राजद से भी आये प्रतियाशी की छवि भी अपराधी जैसी:निर्दलीय पंकज

मनीष कुमार

मुंगेर । मुंगेर लोकसभा सीट हार्ट सीट हो गया है वही त्रिकोणीय चुनावी देखने को मिल रही है जंहा एक सनातन धर्म को बचाने और उसे विस्तार करने तथा मुंगेर की विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पंकज कुमार चुनावी मैदान में उतर चुके है। इनका कहना है वर्तमान सांसद ललन सिंह 10 वर्ष इस झेत्र के सांसद रहे मगर यह सिर्फ तीन चार लोग को ही जानते है तथा उनके ही सम्पर्क में रहकर उनके ही विकाश में लगे रहते है। मुंगेर लोकसभा झेत्र में बेरोजगारी की भरमार है।  कोई नई इंड्रस्टी नही लगया गया है और जो है भी वह खास्ता हाल की स्थिति में चल रही है।  एशिया का सबसे बड़ा जमालपुर रेल कारखाना है। मुंगेर आईटीसी सिगरेट फैक्ट्री है जंहा हजारो-हजार मजदूर कामगार काम करते थे, अब पांच सौ से छः सौ पर सिमट गया है। नई टेक्नोलॉजी लगाकर लोगो की छंटनी कर रहा है। वही मुंगेर में बंदूक कारखाना था जिसमे 80 से 90 कम्पनी काम करवाती थी। मजदूरों से आज मात्र एक दो कम्पनी रह गई है । ऐसी स्थिति में भुखमरी और बेरोजगारी में काफी इजाफा हुआ है  पढ़ लिखकर लोग युवा वर्ग के लोग बेरोजगार घूम रहे है और पेट की आग बुझाने हेतु टोटो चला रहे है,मगर मेरे वर्तमान सांसद की इसकी सुध लेने की कभी भी कोशिश नही की । ऐसे में हम जन-जन तक अपनी आवाज को पंहुचा रहे है और एक बार उनसे आग्रह कर अपना मत मांग रहे है,हमारी मुख्य मुद्दा बेरोजगारी ,शिक्षा , स्वास्थ्य और झेत्र का विकास है।

वही पंकज ने कहा कि हम जब शहर में जन समस्या को देखा तो हमने नगर-निगम में वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा और जीता अभी हम वार्ड पार्षद भी है, अब मेरी मनसा सांसद की है। हम मुंगेर में सबसे पहले बेरोजगारी खत्म करेंगे जिससे मुंगेर की स्थिति सुधरे। एक से एक अच्छी दुकान है मगर सभी झक मारते है  ।  लोगो के पास पैसे नही है ,वर्तमान सांसद ललन सिंह का जो विकास की बात करते है वह लोगो के बीच छुपा हुआ नही है ।
वह राजद प्रतियासी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह भी अपराधी प्रवित्ति का है यह कहता है भूमिहार को मारे है हम उसे देखना नही चाहते है । भूमिहार जात सनातन नही है, हिन्दू नही है यह हिन्दुत्वव कि बात कहते है तो यह कैसा सनातन धर्म है कि चुनाव लड़ने के लिए इतनी बड़ी उम्र में खरमास ने शादी कर लेते है। ऐसे में सनातन धर्म का अपमान ही रहा है । अशोक महतो खुद अपराधी है जो बिस वर्षा सजा काटकर जेल से बाहर आकर राजनीति में कदम रखा है । ऐसे में जनता इसपर कितना विश्वास करे। कोई पहले से झेत्र को लूट रहा है, कोई लूटने के लिए झेत्र में अपना जाल बिछा रहा है।

वही पंकज कुमार ने कहा हमने निष्ठा पूर्वक कोरोना काल मे अपने वार्ड 29 समेत कई वार्डो के लोगो को खाने का राशन पानी दिया जिससे कोई भूखा नही रहे । हमने कई गरीव गुरबों की शादी बयाह, मरनी हरनी में मदद किया है और गरीब तबके लोगों को बीमारी में इलाज के लिए पैसे की मदद तथा डॉक्टर भी मुहैया कराया है।अभी हम सदर प्रखंड के झौआ, बहियार, टिकरामपुर, कुतलुपुर, जाफर, दियारा, जमालपुर, मुंगेर सदर प्रखंड, शहर, जमालपुर , धरहरा, मेदनीचौकी  सूर्यगढ़ा लखीसराय  गया  जंहा जनता से मिला, उनकी सुनी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब परिवर्तन जरूरी है । अब वर्तमान सांसद को नही झेल पाएंगे। वर्तमान सांसद ललन सिंह का खुलकर विरोध हो रहा है। औऱ जनता ने मुझे वोट देने का विश्वास जताया है। हम मुंगेर लोकसभा के युवा जो इस बार नए जुड़े है 2 लाख 78 हजार उनसे अपील करता हु की हिंदुत्व सनातनः धर्म के नाते बदलाव लाइये , अगर बदलाव लाते है तो विकास होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *