मनीष कुमार
मुंगेर । पोलो मैदान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मान में महाभोज का आयोजन किया गया । जहां 25से 30 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की गई । मटन, चावल सहित शाकाहारी खाने की भी व्यवस्था की गई ।
वहीं भोज के दौरान कार्यकर्ताओं में भोज खाने को ले काफी उत्साह भी देखा गया जिसे पुलिस ने काफी मशकक्त से संभाल व्यवस्था को बनाए रखा । इस महाभोज में भाड़ी भीड़ उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बालो ने कार्यकर्ताओं को पीटा जंहा पुलिस द्वारा पिटाई देख अफरा तफरी मच गई ।गिरते पड़ते भागते दिखे लोग।
आज रविवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह द्वारा महागठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए पोलो मैदान में मटन चावल के भोज का आयोजन किया गया है।वहीं पूरे मुंगेर से जेडीयू समर्थक इस भोज में शामिल होने पहुंचे हैं। इसी दौरान पंडाल में काफी भीड़ बढ़ गई जिसके बाद पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए लोगों को भगाया गया।वहीं इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा पिटाई भी की गई।वहीं पुलिस की पिटाई देख पंडाल में अफरा तफरी हो गये और लोग गिरते पड़ते भागते दिखे।
आप तस्वीरों में भी साफ साफ देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भोज खाने आए कार्यकर्ताओं की पिटाई की जा रही है और लोग मार से बचने के लिए गिरते पड़ते भाग रहे हैं।वहीं जेडीयू के अन्य कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने का प्रयास जारी है।इस महाभोज में अभी भी मुंगेर के पोलो मैदान में लोगो का भीड़ उमड़ रही है।
मुंगेर पोलो मैदान में आज महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए खास दिन रहा । जहां आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 25 से 30 हजार कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे । जिसके लिय मांसाहारी और शाकाहारी दोनो तरह के खाना की व्यवस्था की गई थी । मांसाहारी के चावल और मटन का व्यवस्था की गई थी तो शाकाहारी के लिए चावल दाल दो प्रकार की सब्जी की व्यवस्था की गई थी । वहीं भयंकर गर्मी को देखते हुए भोज में शामिल होने वाले लोगों के लिए व्यापक तौर पे पंडाल के साथ साथ पंखा और कूलर की भी व्यवस्था की गई । तो सांसद ललन सिंह खुद लोगों को खाना परोसते और हाथ जोड़ धन्यवाद देते नजर आए ।
वहीं ललन सिंह ने भोज को ले कर कहा कि हर बार जब हम सब किसी क्षेत्र में जाते है तो वहां के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी के लिय भोज की व्यवस्था की जाती है । इस कारण हमारा भी फर्ज है की हम कार्यकर्ताओं का सम्मान करें । इस बार महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन किया गया । इससे पहले भी लखीसराय और बाढ़ में भोज का आयोजन किया गया था । इस बार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के के जमालपुर और मुंगेर विधान सभा के महागठबंधन के साथियों के।लिय भोज का आयोजन किया गया था । वहीं भोज को ले कर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला । उम्मीद से ज्यादा उत्साहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के पहुंचने के कारण भिड़ को संभालने के लिए वहां सुरक्षा में मौजूद पुलिस बल को हल्का बल का भी प्रयोग किया गया । जिसके बाद भिड़ सब व्यवस्थित हो भोज का पूर्ण आनंद लिया ।
बाइट :- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद (राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह)
वही इस भोज में कई रंग देखने को मिले जहां महागठबंधन के विभिन्न दलों के द्वारा अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को ले ढोल नगाड़े और समर्थकों के साथ पार्टी के झंडा के साथ भोज स्थल पर पहुंचते दिखे ।