बनहोदा एवं जानकी नगर मौजा के किसान जमीन नहीं लेने की गुहार लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे पर नहीं मिली डीएम
मनीष कुमार
मुंगेर । इनदिनों मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए बनहोदा एवं जानकी नगर मौजा की जमीन के अधिग्रहण का कार्य चल रहा है । मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए लगभग 120 एकड़ जमीन की आवश्यकता है । इस मामले में किसानों की माने तो पहले ही इनकी कुछ जमीन रेलवे ने अधिग्रहण कर ली है और अब जिला प्रशासन मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण करने जा रही है जिससे इन किसानों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योकि इन दोनों मौजे में करीब 4-5 गांव के लोग रहते है जो खेती पर ही आश्रित है । इस इलाके के लोगो के पास 10-15 कट्ठा प्रति किसान के हिसाब से जमीन है ।
किसान विश्वजीत मल्ल ने बताया कि जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने आये थे क्योंकि किसानों की जमीन ली गयी तो उनके सामने रोटी का संकट हो जायेगा क्योंकि सभी किसान अल्प जमीन वाले हैं ।

उस इलाके के 70-75 किसान अपनी समस्या को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल के पास पहुंचे परन्तु मुंगेर जिलाधिकारी ने उन्हें घंटों इंतजार कराने के बाद उनसे मिलने से इनकार कर दिया और ADM से मिलने के लिए कह कर उन्हें अपने कार्यालय से रवाना कर दिया । इसके बाद सारे किसान अपना मुँह लटकाए निराश होकर अपने घर वापस लौट गए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *