बेलन बाजार स्थित आवास पर राजद महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

मनीष कुमार

मुंगेर।बिहार में अपराधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है,जंहा रंगदारी, हत्या और धमकी अब आमलोगों को देकर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे है।

बेलन बाजार स्थित अपने आवास पर राजद महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिला महानगर प्रधान महासचिव को मकान मालिकों द्वारा दी गयी धमकी को लेकर पुलिस करे अच्छी तरह जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो।

दरअसल मामला है कि मूँगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंगल बाज़ार मोहल्ले में चार सालो से किराये में लेकर रह राजद के महानगर के प्रधान महासचिव राज रमन से किसी बात को लेकर मकान मालिक दवेंद्र कुमार सिंह एवं उसके परिवार वालो के बीच विवाद हुआ जंहा मकान मालिक देवेंद्र कुमार सिंह के परिवार वालो ने जान से मारने की धमकी दे दी है ,जिसके बाद प्रधान महासचिव ने इस मामले को लेकर वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की गुहार लगायी।

 

इस मामले को लेकर शुक्रवार को जिला राजद महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि राजद के महानगर के प्रधान सचिव राज रमण किराये के मकान में रहते है जंहा मकान मालिक ने उनसे अभद्र व्यवहार के साथ घर खाली करने की धमकी दी । उन्होंने कहा , इसको लेकर प्रधान महासचिव ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन दिया है । हमलोगो की मांग है पुलिस इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे। वही राजद के पूर्व प्रवक्ता मंटू शर्मा ने कहा कि इस इस सुशासन की सरकार में जब से नया कानून आया है उतना ही क्राइम का ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है जंहा आये दिन जिले में डबल मर्डर हो रही है , लूट व बंद घरों में चोरी , रंगदारी बढ़ गईं है । अपराधियों में पुलिस का डर दिखता ही नही है । अपराधी बढ़ चढ़कर घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे है और अब हमारे पार्टी के प्रधान महासचिव की जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा, हम जानते है जिसका घर है, उसी का होता है लेकिन घर खाली कराने का काम प्रेम पूर्वक होना चाहिए । किरायेदार को समय दिया जाता है, ना कि डरा धमका कर घर खाली कराया जाता है। पुलिस जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे और जानमाल की सुरक्षा दे।

उल्लेखनीय है कि  देवेंद्र सिंह के मकान में मंगल बाज़ार मोहल्ले में राज रमन चार सालों से रह रहे है। दोनो के बीच एक पारिवारिक रिश्ता है। राज रमन ने मीडिया को बताया कि एक दिन कुछ अपराधी तत्व के द्वारा मुझे घर खाली कराने को लेकर धमकी दी गई । हमने उस बात को नजरअंदाज किया मगर कुछ दिन पूर्व देवेन्द्र अपने पुत्र और पत्नी के साथ मेरे घर पर धमक गए और अभद्र व्यवहार करते हुए गली गलौज किया । उनकी पत्नी और पुत्र ने हमे जान से मारने की धमकी दे डाली । कहा, अगर जल्द घर खाली नही किए तो तुम अपने जान से हाथ धो बैठोगे , हम घर मे सिर्फ पति पत्नी रहते है हमे दो बेटी है जो बाहर पढ़ती है । जो भी घटना घटी वह सभी वीडियो में घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है । पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे और मेरे तथा मेरे परिवार की जानमाल की सुरक्षा प्रदान करे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *