शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो घायल

तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया की घटना, शराब तस्कर काे छुड़ाया। घायलों का चल रहा इलाज

मनीष कुमार

मुंगेर। मुंगेर जिला में तारापुर अनुमंडल के तारापुर थाना क्षेत्र स्थित नवटोलिया मुहल्ले में शराब तस्करी के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कल गुरुवार की देर रात हमला कर दिया गया। पुलिस के साथ हाथापाई भी की गई है, इसमें दारोगा महबूब अंसारी और एक जवान को चोटें भी आई। कुछ लोगों ने पुलिस गिरफ्त से शराब तस्कर रवीश कुमार को छुड़ा लिया। दोनों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में तारापुर थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मनीष यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि गुरुवार को शराब के साथ सुमन कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सुमन ने बताया कि वह तारापुर के नवटोलिया गांव निवासी रवीश कुमार और मनीष यादव को शराब बेचता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करी में संलिप्त रवीश और उसका भाई मनीष भी वहां पर छिपा हुआ है। इस सूचना पर देर रात दारोगा महबूब अंसारी और होमर्गाड जवान भूदेव सिंह छापेमारी करने पहुंचे। पुलिस ने तस्कर रवीश को गिरफ्त में ले लिया। शोर-शराबा होने के बाद रवीश के साथ रहने वाले लोगों ने टीम पर हमला कर रवीश को छुड़ा लिया। रवीश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

 

पुलिस ने मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के साथ मारपीट मामले का अलग से केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मनीष कुमार यादव उर्फ अमन राज,अरुण यादव उर्फ रोहित राज,संजीव कुमार ,विनय कुमार यादव,सन्नी कुमार यादव,सिंटू कुमार यादव और रिशू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा की फरार तस्कर रवीश की गिरफ्तारी जल्द होगी।

वही सिंधु शेखर सिंह तारापुर डीएसपी ने कहा कि मुख्यालय से अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है इसी आलोक में गंगटा गांव के तरफ से सुमन यादव नानक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहा था तभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने उसे रोक तो वह भागने लगा मगर पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा तो सुमन के मोबाइल पर बार-बार कॉल आ रहा था जो नवटोलिया गांव निवासी मनीष कुमार और रवीश कुमार जो दोनों भाई है और पहले भी मद्य निषेद का केश दर्ज है यह दोनों भाई सुमन को शराब आपूर्ति की बात कह रहा था उसी आलोक ने गुरुवार की रात को पुलिस टीम गठित कर नवटोलिया गांव गई मनीष और रवीश के घर पर जंहा से दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया गया मगर ग्रामीणों द्वारा ज्यादा शोर शराबा हुई और पुलिस टीम पर हमला कर रबिश को छुड़ा लिया गया मगर पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर ली है इस घटना में एक दरोगा और एक कांस्टेबल घायल हुए है जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।इस केश में कुल 9 लोग नामजद हुआ है 7 लोगो की गिरफ्तारी हो गई है 2 लोग फरार है जसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है,जल्द ही दोनों अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा।तारापुर अनुमंडल में लगातार अब अवैध शराब की रोकथाम के लिए इस तरह की अभियान चलता रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *