देर रात थाना में आरोपित को छुड़ाने के लिए डटे रहे राजद नेता।
भाजपा के कई नेता मुकदमा दर्ज कराने के लिए पंहुचे कोतवाली।
 
मनीष कुमार 
munger : रविवार की देर शाम मुंगेर के कोतवाली थानांतर्गत शादीपुर मुहल्ले के मोगल बाजार दसभूजी स्थान निवासी 40 वर्षीय एक मनचले शिक्षक सह राजद नेता बीएन ठाकुर की आक्रोशित लोगों और परिजनों ने जमकर धुनाई पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस पीट रहे शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना ले आई अपने साथ। थाना में देर रात तक राजद नेता शिक्षक को बचाने के लिए राजद के कई नेताओं की भीड़ जुटी रही। हालाकि देर रात तक इस मामले में पीड़ित युवती के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
 
कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की स्थिति में आरोपी शिक्षक को बांड भरवा कर छोड़ दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार केएन कॉलेज असरगंज में शिक्षक पद पर कार्यरत बीएन ठाकुर ने शनिवार को शादीपुर निवासी 12वीं की एक छात्रा को फोन कर बताया कि तुम 12वी की परीक्षा में फेल कर गई हो, अगर पास करना है तो रविवार को अकेली मोगल बाजार आ जाना। बता दे की इसी शिक्षक द्वारा छात्रा को प्राइवेट से फार्म भरवा कर परीक्षा दिलाया जा रहा था। परीक्षा में पास करने के नाम पर शिक्षक द्वारा अकेले बुलाए जाने की बात छात्र ने अपने पिता परिजनों को बताई। इसके बाद छात्रा ने फोन कर शिक्षक को शादीपुर बुलाया। जहा पहले से मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगो ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली थाना और बासुदेवपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना आ गई। पकड़ाए शिक्षक राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के आदाक्षय है जिस कारण राजद के कई नेता उनको छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंच गए।दूसरी ओर भाजपा के कई लोग भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना पहुंचे। लेकिन लड़की के पिता द्वारा इस संबंध में देर रात तक लिखित शिकायत दर्ज नही कराई गई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा शिकायती आवेदन दिए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अन्यथा आरोपी शिक्षक को बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *