मनीष कुमार
मुंगेर। मो साहब मल्लिक राजद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा और इनके साथ हजारों समर्थक ने भी इस्तीफा दे दिया। बिहार में राजद जदयू गठन की बिहार सरकार में उथल पुथल चल ही रही है,अब राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा देकर राजद पार्टी को दिया झटका।
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तीन बार जिलाध्यक्ष
मुंगेर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तीन बार जिलाध्यक्ष रहे साहेब मलिक ने कल शनिवार को पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि राजद में मान सम्मान नहीं है। समीकरण के नाम पर हो रही वोट की राजनीति काफी गंदी है। हमलोगों ने एकजुट होकर पार्टी से इस्तीफा दिया है। तमाम मुसलमानों, दलित, पिछड़ों व सवर्ण दलितों को एकजुट कर राजनीति की नई पारी शुरू करेंगे। कुछ लोग पार्टी को हाइजैक कर रखे हैं, इसके कारण सामान्य कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है।राजद पार्टी मुसलमान को अबतक ठगने का काम किया है,हमने राजनीति की शुरुआत राजद पार्टी से ही कि थी और आजतक इस पार्टी के लिए सींचता रहा और पार्टी को उपर पंहुचाने का काम किया।
पहले लालू यादव के समय पार्टी संचालित ठीकठाक होती रहती थी मगर अब उनके दोनों पुत्रों के द्वारा पार्टी को विलीन करने की दिशा में ले जाने की नीति हो रही है और खासकर मुसलमान समुदाय को अब यह पार्टी ठगने का काम कर रही है । इसलिए हमने अपने हजारों समर्थको के साथ आज इस पार्टी की पद से इस्तीफा दे दिया है।
नई पार्टी में शामिल होने की बाबत पर साहेब मलिक ने कहा कि लंबे समय से मैंने पार्टी को सींचने का काम किया। भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए राजद नेता ने कहा कि भाजपा से हमारा कोई संबंध नहीं है और न ही भाजपा में जाने का कोई इरादा है। 2024 में जो हमारी भागीदारी को स्वीकार करेगा हम उसके साथ काम करेंगे। राजद की पूरी अल्पसंख्यक टीम एक साथ इस्तीफा दे रही है।