मनीष कुमार
मुंगेर : सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए आज मुंगेर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने मुंगेर जिला के सीमा पर बने बाढ़ राहत कैम्प का जायजा लिया । ,इस कैम्प में मुंगेर जिला के लगभग 800 बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे है।यहाँ पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की उसके बाद वे मीडिया से रूबरू हुए और कहा बाढ़ हर साल आती है दियारा में गंगा के पानी का फैलाव होता है पर मुझे यह देखना है कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचेन ठीक तरह से च96.ल रहा है या नही राहत कैम्पो में लोगो को रहने में किसी तरह की कठिनाई तो नहीं हो रही है ये सब देखने आए और यहाँ पर 800 लोग रह रहे है पर किसी ने कोई शिकायत नही की है मुझको लगता है यहाँ पर व्यवस्था बेहतर है इस लिए अबतक किसी ने कोई शिकायत नही की है,पत्रकारों ने पशुओं के हरे चारे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने हरा चारा बाहर से आता है जिसमे समय लगता है इसलिए उस मुद्दा नहीं बनाना चाहिए कि बात पत्रकारों से कही।ग़8
मुंगेर जिले के 5 प्रखण्डों में 33 पंचायत के 1 लाख 75 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ पीड़ितों के लिए लगभग 26 जगहों पर राहत कैम्प चलाए जा रहे है,गंगा का जल स्तर 40.15मीटर पर आकर स्थिर हो गया है । दो चार दिनों में गंगा का जल स्तर अब घटने की संभावना है,लेकिन बाढ़ का आलम ये है कि बाढ़ का पानी गंगा से लेकर NH80 पर आ गया जिससे मुख्यालय का संपर्क अन्य इलाकों से टूट गया है।और यदि हम बाढ़ राहत कैम्पो में रह रहे लोगो की बात करें तो वे भी कमोबेस जिला प्रशासन की व्यवस्था से सन्तुष्ट ही नजर आए।
