मनीष कुमार 
मुंगेर : भारी मात्रा में हथियार बरामद और हथियार बनाने के उपकरण के साथ पांच कारीगर को किया गिरफ्तार।

अवैध हथियार के संचालित कर्ता हुआ फरार,पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जी हां हमेशा से मुंगेर जिला अवैध हथियारों के निर्माण में देश के नक्शो पर शुर्खियो में रह है।वही आज बुधवार को मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुफसिल थाना झेत्र के तौफिर दियारा झेत्र में अवैध मिनिगन फैक्ट्री चल रहा है।इसी सत्यापन सूचना पर डी०आई०यू०टीम के साथ मुफसिल थाना पुलिस और हरिणमार थाना पुलिस को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया ।तब उपरांत कार्रवाई करते हुए मुफसिल थाना झेत्र के तौफिर दियारा झेत्र में छापेमारी की गई उसी क्रम में पांच अवैध मिनिगन फैक्ट्री मिली जिसमे समान बरामदगी हुई देशी पिस्टल मैगजीन सहित 8पीस,अर्धनिर्मित पिस्टल 13 पीस,बेस मशीन 5पीस,7.65 एम एम का कारतूस 5 पीस,ड्रिल मशीन 1पीस,पिस्टल अर्धनिर्मित बैरल 12पीस,पिस्टल अर्धनिर्मित मैगजीन 10 पीस,पिस्टल खाली मैगजीन 10 पीस,दो मोबाईल और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण तथा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।यह पांचो व्यक्ति कारीगर है जो पहले भी अवैध हथियार के निर्माण में जेल जा चुके है,1.केलू हरिणमार गांव,2.मो०सब्बीर मिर्जापुर बरदह गांव,3.मो० रिजवान मिर्जापुर बरदह गांव,4.मो०सुलेमान मिर्जापुर बरदह गांव,5.मो०आलमगीर मिर्जापुर बरदह गांव के मुफसिल थाना झेत्र के निवासी है यह सभी अपराधी मूल रूप से अवैध हथियार के निर्माण कारीगर है जो काफी दिनों से इस धंधे में संलिप्त है और कई बार यह लोग जेल जा चुके है ।यह कारीगर अपनी और अपने परिवार की पेट की भूख मिटाने के लिए हमेशा गलत राह पर चले जाते है और अवैध हथियार निर्माण में लगे रहते है बार बार पुलिस के द्वारा पकड़ाना जेल जाना और बेल पर जेल से रिहा होना इनका धंधा बन गया है।मगर इस छापेमारी में अवैध हथियार बनवाने बाले संचालक मौके वारदात से फरार हो गया और यह कारीगर पुलिस के चुंगल में आ गया और पुलिस गिरफ्तर कर ली है।सभी अपराधियों पर आर्मस एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही इस अवैध मिनिगन फैक्ट्री के उध्भेदन में मुंगेर एस डी पीओ नंदजी प्रसाद ने कहा कि मुंगेर पुलिस लगातार अवैध हथियार के निर्माण और तस्करी के मामले में हमेशा सूचना पर छापेमारी करती रही है और आगे भी करती रहेगी उसी का नतीजा है कि आज बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफसिल थाना झेत्र के तौफिर दियारा में अवैध मिनिगन फैक्ट्री चल रहा है तो इसी सूचना पर मुफसिल थाना और हरिणमार थाना की पुलिस के साथ डी०आई०यू० टीम के साथ छापेमारी की गई जिसमें पांच अवैध मिनिगन फैक्ट्री मिला जंहा भारी मात्रा में निर्मित अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने के उपकरण के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें सभी पांचो लोगो का आपराधिक इतिहास है। पहले भी यह लोग कई बार अवैध हथियार के निर्माण में जेल जा चुका है।इस अवैध हथियार के संचालित कर्ता फरार होने में कामयाब हो गया मगर पुलिस उनलोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है जल्द ही उन सभी संचालको की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वही पड़ोसी राज्य में विधानसभा चुनाव है और उस चुनाव में कोई बड़ी घटना ना हो इसके लिए मुंगेर पुलिस लगातार अवैध हथियार निर्माण और तस्करी को रोकथाम हेतु मुंगेर पुलिस लगातार अपनी रासायनिक तंत्र से इन अवैध हथियार से सम्बंधित अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्वरत रहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *