सही सलामत बच्चे को कराया मुक्त तीन अपराधी को पुलिस ने दबोचा।
 
मनीष कुमार 

मुंगेर : मुंगेर में दो दिन पूर्व हेमज़ापुर निवासी प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल के 12 वर्ष पुत्र राज गोपाल को अपराधी ने अपहरण कर लिया और फिरौती के लिए 10 लाख रुपए मांगे गए थे परिजनों से,जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया इसकी सूचना परिजन ने तुरंत हेमज़ापुर ओपी थाना को दी।चुनचुन गोपाल ने बताया कि हमारा पुत्र 12 वर्षीय राज गोपाल घर के ही पास मैदान में खेलने गया था मगर देर शाम तक घर नही आया हमने काफी खोजबीन की मगर अबतक वह कंही नही मिला है,उसी क्रम में एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया और कहा आपके लड़का को उठा लिया गया है,लड़का को छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की गई है।तभी ओपी थाना अध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया था जिससे तुरन्त कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और अनुसंधान एब तकनीकी विश्लेशनोपरांत विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा परोसी जिले लखीसराय जिलान्तर्गत मानिकपुर ओपी स्थित गांव मानिकपुर में छापामारी की गई तो अपहृत राज गोपाल उम्र 12 वर्ष को जख्मी अवस्था मे 4 घण्टे के अंदर बरामद कर ली गई।घटना में शामिल तीन अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया और एक मोटरसाइकिल दो मोबाइल भी बरामद की गई है। मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि हेमज़ापुर निवासी ने कहा स्कूल हेडमास्टर चुनचुन गोपाल के 12 वर्षीय पुत्र राज गोपाल का अपहरण उसके घर के सामने के ही परोसी ने प्रशांत कुमार उम्र(19 वर्ष)ने ही खेल के मैदान से अपने मोटरसाइकिल में बिठाकर घूमने के बहाने लेकर फरार हो गया और अपराधी प्रशांत अपने दोस्त सुमित कुमार और समीर कुमार जो लखीसराय जिले के मानिकपुर गांव निवासी है उसी के इलाके में रखा हुआ था राज गोपाल को और वही से ही राज के पिता चुनचुन गोपाल से 10 लाख की फिरौती मांग किया जा रहा था मोबाइल के माध्यम से मगर इस केश को हड़कत में लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसमे जमालपुर थानाध्यक्ष, हेमज़ापुर ओपी अध्यक्ष, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष और डी आई यू के साथ भाड़ी पुलिसकर्मियों को लगाया गया जिससे लखीसराय जिले के मानिकपुर के जंगल से अपहृत राज गोपाल को मुक्त कराते हुए तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में प्रशांत कुमार ,सुमित कुमार,समीर कुमार और इसके पास से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
वही अपहृत राज गोपाल ने कहा कि हम अपने घर के ही बगल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे तभी मेरे पड़ोसी प्रशांत भैया ने कहा चलो मेरे साथ मेरी माँ के पेट मे दर्द है उसके लिए जड़ीबूटी का छाल लाना है जो लेकर तुरन्त घर चलेंगे हम विस्वास पर प्रशांत के साथ गाड़ी में बैठ गए और वह गाड़ी को तेजी से उड़ाते हुए लखीसराय के मानिकपुर ले गया जंहा प्रशांत का दोस्त पहले से हमलोगों का इंतजार कर रहा था जैसे ही हमने वह पहुचा तभी मेरे आंखों में पट्टी बांध दिया और कहा जबतक तुम्हारा बाप 10 लाख रुपए नही दे देता तबतक तुमको हम बन्दी बनाकर रखेंगे और मुझे जंगल की ओर लगया मेरे परिजन पर दबाब बनाने के लिए बारबार मेरे गर्दन पर तेज हथियार कचिया से दबाया जाता जिससे हमें तकलीफ होती हम रोने लगते थे और हमसे मेरे पिता को मोबाइल से बात कराता ताकि मेरी आवाज से मेरे पिता घबरा कर इनलोगो को पैसा दे दे।मगर पुलिस के सहयोग से हमको रात में ही पुलिस ने छोड़ा लिया और यह अपराधी बदमाश को पकड़ लिया।
अपहृत राज गोपाल 12 वर्षीय जो कि हेमजपुर निवासी है वह हेमज़ापुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 9 क्लास में पढ़ता है और पिता एक सरकारी हेडमास्टर है,आखिर लोग कैसे करे एक दूसरे पर विस्वास इस घटना में परोस के ही रहने बाले प्रशांत कुमार ने घटना को अंजाम दिया है,आज के युग मे अपनी सतर्कता और सुजभुज से अपने बच्चों पर परिजन निगरानी रखे जिससे कोई घटना ना घट सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *