लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए हीरो राजन कुमार को वोटर्स को जागरूक करने के लिए दी गई बड़ी जिम्मेदारी_
महाराष्ट्र ब्यूरो/मनीष कुमार
मुंबई/मुंगेर।इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के द्वारा मुंगेर में आइकॉन बनाए गए हीरो राजन कुमार को मुम्बई (159 दिंडोशी विधानसभा) में भी स्वीप आइकॉन बनाया गया है। यह पत्र आज नायब तहसीलदार स्मृति पुसदकर ने हीरो राजन कुमार को दिया जिसके लिए अभिनेता राजन कुमार ने स्मृति मैडम का आभार जताया।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए हीरो राजन कुमार को वोटर्स को जागरूक करने, ईवीएम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए 159 दिंडोशी विधानसभा मतदार संघ द्वारा स्वीप आइकॉन घोषित किया गया है जो उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है।
बता दें कि राजन कुमार एक सफल आइकॉन रहे हैं जो इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के लिए लगातार 2019 से काम कर रहे हैं। उन्होंने कई ढंग से वोटर्स को जागरूक किया है जिसकी वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा है।
दुनिया भर मे चार्ली चैपलिन 2 के रूप में प्रसिद्धि रखने वाले और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राजन कुमार ने कहा कि इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन के रूप में मैं सभी से अपील करूंगा कि कस साल लोकसभा चुनाव में आना वोट जरूर डालें। अपना अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवालें।
उल्लेखनीय है कि राजन कुमार के वोटिंग ट्री कांसेप्ट की चर्चा काफी हुई है। यह वास्तव में एक यूनिक कांसेप्ट है। वोटिंग ट्री के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना आइकॉन राजन कुमार की अनोखी पहल है। राजन कुमार की कार्यशैली की तारीफ सभी ने की है और लोग उनके काम से प्रभावित हुए हैं। अब महाराष्ट्र में इस बिहार पुत्र का आइकॉन के रूप में सेलेक्ट होना उनके लिए गर्व और बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है।