पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्तपताल
मनीष कुमार
14 वर्षीय युवती की हत्या, पिता पर लग गया हत्या का आरोप
मुंगेर। दरअसल मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र श्रीमतपुर पंचायत के मुबारकचक गांव के खलीफा टोला मे कल शुक्रवार की देर रात पिता मो बहाल ने अपने ही 14 वर्षीय बेटी शहाना की हत्या कर शव को घर में रखे हुए था। वही घटना जानकारी मिलने के बाद मुफसिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शलेंद्र कुमार सिंह एसआई नीतीश कुमार, दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।वही पुलिस को देख युवती के पिता मो बहाल फरार हो गया। पुलिस को देख कर घर के अन्य परिजन पुलिस को अलग अलग तरहं के कहानी बनाने लगा। परिजन कभी पुलिस को ये बताता की चापाकल में पानी भरने के दौरान मिर्गी आने से गिरकर मौत हो गई,तो कोई बोले हमेशा सर के दर्द से परेशान रहती थी इसलिए परिवार के लोगो के साथ बदतमीजी ऐसे पेस आती थी पागलपन की तरह करती थी लेकिन पुलिस मृतिका के परिजनों की एक बात नहीं मानी,और घर में रखे युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। वही मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमारव के आदेश पर सदर अस्त पताल में देर रात पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया लास।वही बताया जाता है की पिता ने बेटी के सर पर धारदार हथियार सर पर वार किया जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पिता फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है फरार पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वही ग्रामीणों की बात माने तो मृतका शहाना गांव के ही लड़को के साथ चक्कर चल रहा था जो उसके पिता मो बहाल ने ईद पर्व पर दोनों को कुछ गलत हरकत करते देख लिया जिस कारण उसके पिता मो बहाल ने गुस्से में आकर बेटी को तेज हथियार से गर्दन पर बार कर मारा और जिसकारण शहाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी तभी हम ग्रामीणों को भनक लगी तो पुलिस को फोन कर सूचना दी गई।
वही मुफसिल थाना के चौकीदार छविला पासवान ने कहा कि हमलोगों को सूचना यह मिली कि यह घटना थाना झेत्र के चकाशिम गांव के खलीफा टोला का है इसके पिता नशे की हालत अपनी बेटी शहाना को तेज हथियार से गर्दन पर बार कर हत्या कर शव को घर के अंदर दो तीन टिन के एब्रेस्टर से ढके हुए था काफी खोजबीन के बाद शव मिला को लेकर पोस्मार्टम के लिए आए है मग़र इसके कोई भी परिजन साथ मे नही आया है इसके पिता फरार है,।
वही उस घटना की ताजा हालात में मुफसिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शेलेन्द्र कुमार ने कहा अभी एसएफएल की टीम आई हुई है जो मृतका शहाना के घर पर जांच कर रही है और उसके पिता मो बहाल को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही सही तथ्य सामने आ जायेगी जो भी दोषी होगा उसे बख्सा नही जाएगा।