मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर में ऐसा नगर निगम है जहां निगम में आयुक्त नहीं है जिसके कारण करदाताओं, कार्यालयकर्मियों, जलकलकर्मियों तथा सफाईकर्मियों के बीच त्राहिमाम-त्राहिमाम की स्थिति है जिसका एकमात्र जिम्मेदार मुंगेर विरोधी मुंगेर सांसद ललन सिंह हैं। उपर्युक्त बातें एनसीपी नेता सह मेयर प्रत्याशी संजय केशरी ने मुंगेर नगर निगम के मुख्य द्वार पर सांसद ललन सिंह का पुतला दहन करते हुए कहा।
इस दौरान आक्रोशित एनसीपी कार्यकर्ता “पूरे बिहार में सिर्फ मुंगेर नगर निगम में आयुक्त क्यों नहीं ललन सिंह जवाब दो” “मुंगेर सांसद ललन सिंह को मुंगेर से इतना नफरत क्यों जवाब दो” “सफाईकर्मियों को वेतन क्यों नहीं जवाब दो” आदि नारे लगा रहे थे।
श्री केशरी ने कहा कि मुंगेर सांसद ललन सिंह को मुंगेर से ना जाने कैसी नफरत है कि वो मुंगेर को विकास से वंचित रखने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम में आयुक्त नहीं रहने के कारण जहां दो माह से सफाईकर्मियों एवं कार्यालयकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है वहीं विकास के सभी कार्य अवरुद्ध है और शहर कूड़ों से तबाह है। एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि सांसद ललन सिंह को यह जनाक्रोश भारी पड़ने वाला है।
पुतला दहन कार्यक्रम में वरीय नेता अजय प्रसाद सिंह, संयुक्ता कुमारी, सोनी सिन्हा, शंकर यादव, राजीव कुमार शर्मा, शंकर यादव, बबलु गुप्ता, सत्यनारायण साह, आजाद शर्मा, चन्दन गुप्ता एवं अजय सिन्हा सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।