अपराधियों के साथ पुलिस की फायरिंग, 4 देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस किया बरामद
मनीष कुमार
मुंगेर । मुंगेर में अपराधी हुए बेलगाम और दिनदहाड़े हथियार की नोक पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लगभग 5 लाख 54 हजार रुपये लूट लिए । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार और उनके पास से लूटे गए पैसों में से 4 लाख 36 हजार रुपया के साथ 4 देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस किया बरामद कर लिया ।
मुंगेर जिला असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार की नोक पर 5 लाख 54 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए । इस मामले ड्यूटी पर तैनात गार्ड की माने तो 4-5 नकाब पोश बैंक में आए और पैसा निकालने के नाम पर बैंक का गेट खोलवाया और गार्ड को हथियार सटा कर किनारे कर दिया । उसके बाद बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । इस मामले में पुलिस ने सिजुआ गांव के पंसार से खदेड़ कर 3 लुटेरों को गिरफ्तर किया है और उनके पास से लूटे गए पैसों में से 4 लाख 36 हजार रुपया के साथ 4 देशी कट्टा,6 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है । इन लोगों ने पुलिस को आता देख पुलिस पर गोलियां चलाई जिसमे पुलिस को भी जवाबी कार्यवाई में गोलियां चलानी पड़ी है दोनों तरफ से दर्जन भर से अधिक गोलियां चली ।
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लुटेरे बैंक के अंदर आते ही सभी को हथियार की नोक पर एक तरफ कर दिया और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले ।
वहीँ इस मामले में बैंक शाखा प्रबंधक की माने तो लुटेरे गेट खुलवाकर ग्राहकों को धक्का देते हुए बैंक के अंदर दाखिल हुए और सभी को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर बैंक के सेफ से पैसा लेकर फरार हो गए और जाते-जाते बैक के गेट में बाहर से ताला लगाकर भाग निकले फिर बाद में बाहर के लोगों से कह कर बैक के गेट का ताला तोड़वाया गया।
इस घटना को लेकर मुंगेर SP मानवजीत सिंह ढिल्लो और DIG शफीउल हक असरगंज थाना पंहुच कर अपने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली।