भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं हथियार बनाने के औजार बरामद
मनीष कुमार
मुंगेर । मूँगेर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो0 समद अपने घर मे अवैध मिनी गन फैक्टरी संचालित कर रहा है । सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने तुरंत एक टीम का गठन कर ग्राम मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो0 समद के घर पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान पुलिस को निर्मित एक देशी पिस्टल, 50 अर्ध निर्मित पिस्टल, 45 पिस्टल बैरल, 7.65 mm का 7 पीस जिंदा कारतूस, 8 पिस्टल स्लाइड, 2 अर्ध निर्मित मैगजीन, 1 बेश मशीन एवं हथियार बनाने के ढ़ेर सारे उपकरणों को भी पुलिस ने बरामद किया । साथ ही 4 हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया ।
SDPO मुंगेर सदर नन्दजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस इन लोगो के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है । मो0 समद, मो0 शाहीद, मो0 साकिब, मो0 आजाद यह चारो हथियार निर्माता ग्राम मिर्जापुर बरदह गांव निवासी है । और यह लोग पूर्व से ही अवैध हथियार निर्माण का कार्य करते चले आ रहे हैं । फिलहाल मुफस्सिल पुलिस चारो पर अवैध हथियार निर्माण एवं हथियार तस्करी का मामला दर्ज कर मूँगेर मंडल कारा भेज दिया गया है।
