जलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल) से शराब की बड़ी खेप मूँगेर के रास्ते बेगूसराय के मंझौल भेजी जा रही थी
गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की, बेगूसराय की महिला गिरफ्तार
मनीष कुमार
मुंगेर । मूँगेर शहर के एक नंबर ट्रैफिक पटेल चौक स्थित बस स्टैंड के पास कोतवाली पुलिस ने 39.75 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो महिला हैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मुंगेर सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एक नंबर ट्रैफिक पटेल चौक स्थित बस स्टैंड के पास से दो महिला उषा देवी और लुखिया देवी को हिरासत में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने चार मोटरी अलग-अलग थैला में 49 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
गिरफ्तार महिला उषा देवी और लुखिया देवी की पहचान बेगूसराय जिला की चेरियाबरियारपुर की रहने बाली है, वही बेगूसराय के मंझौल क्षेत्र में इस शराब की बड़ी खेप पंहुचानी थी । गिरफ्तार महिला से पुलिस ने पूछताछ क्रम में बताया कि शराब पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से दिम्बुगढ़ नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से जमालपुर आया और ई रिक्शा के माध्यम से मुंगेर पहुंची जहां किसी अन्य गाड़ी से बेगूसराय के मंझौल ले जाने की तैयारी में थे।
जानकारी देते हुए कोतवाली वही कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास से 39.75 विदेशी शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । अभी और पूछताछ की जा रही है । इस शराब को किसने मंगाया और किसने भेजा है इसी अनुसंधान अभी जारी है।
देखा जाय तो बिहार में नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी कानून लाए है और उनका कहना है हमने महिलाओं की बात पर शराबबंदी कानून लाया और बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया गया है मगर अब महिला ही अवैध शराब की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ रही है। ऐसे में कई सवाल खड़ा होता है यह कैसी शराबबंदी कानून बिहार में लागू है जिसकी धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं।