मनीष कुमार
इधर लोकसभा का चुनाव की प्रक्रिया चल रही है उधर अवैध हथियार का निर्माण लोग कर रहे है,मगर पुलिस की पैनी नजर से कोई नही बच सकता है।
सुसर के घर में दमाद मिनी गन फैक्ट्री का कर रहा था संचालन। बच्चो के साथ बना रहा था हथियार। मुफिसल थाना पुलिस ने किया उदभेदन।
मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर विभिन्न थाना द्वारा अवैध हथियार के निर्माण एवं संचालन को लेकर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर मुफसिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव में एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किया गया है। वही मुफसिल थनाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शलेंद्र कुमार सिंह ने आज रविवार को बताया की कई दिनों से सूचना आ रही रही थी बरदह गांव में एक घर अवैध तरिके से मिनी गन फैक्ट्री का संचालित हो रहा है। इसी सुचना और एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और मो० तारिक अनवर के घर मिर्जापुर बरदह में छापेमारी की गयी। जंहा तारिक अनवर बच्चो के साथ मिलकर हथियार बना रहा था और हथियार बनाने का काम कर रहा था। वही पुलिस जब छापेमारी के लिए तारिक अनवर के घर पहुंची तो पुलिस को देख भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोंच कर पकड़ा। ट्रेनर एएसपी शेलेन्द्र सिंह ने बताया की गिरफ्तार तारिक अनवर सुसर के घर में ही मिनी गन फैक्ट्री का संचालित कर रखा था। उन्होंने कहा की पुलिस ने छापेमारी कर एक बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक जिन्दा कारतूस, एक बैरल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किया गया है। उन्होंने कहा की पूछ ताछ के दौरान तारिक अनवर ने बताया की अवैध हथियार निर्माण के लिए मटेरियल छोटू से लेता था ,और हथियार पूर्ण होते ही देश के अन्य राज्यों में सप्लाई करता है।
वही देखा जाय तो इस लोकसभा में मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट है कीउकी मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा का झेत्र जमुई लोकसभा में पड़ता है जंहा जमुई लोकसभा में पहले चरण का मतदान होना है आगामी 19 अप्रेल को इसके लिए मुंगेर पुलिस अवैध हथियार के निर्माण की रोकथाम को लेकर हर समय तत्पर्य है और मुंगेर एसपी सैयद इमरान हुसेन हर थाने थानेदार को एलर्ट रहने को कहा है और इलाकों के पे पैनी नजर बनाए हुए है। ऐसे देखा गया है कि देश मे किसी भी तरह का चुनाव होने पर मुंगेरिया अवैध हथियार की डिमांड बढ़ जाती है और अवैध हथियार के निर्माण में अपराधी जुट जाता है मगर पुलिस के हत्थे चढ़ते देर भी नही लगता है।