-अब मुंगेर प्रमंडल के लोगो का इंतजार हुआ खत्म, बढ़ी रेल सह सड़क पुल की सुविधाएँ 
-मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार और SP जे0जे0 रेड्डी ने लिया उदघाटन समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा
-11 फरवरी को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार करेंगे उद्धघाटन
-वर्चुवल के साथ मौजूद रहेंगे केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गतकडी
 
मनीष कुमार 
मुंगेर : अब इनतेजार की घड़ियां हुई खत्म ही गयी , आगामी 11 फरबरी को मुंगेर के गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल श्री कृष्ण सेतू का उदघाटन,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे । श्री कृष्ण सेतू उदघाटन के मौके पर केन्द्र व राज्य के कई नेता, मंत्री,संसद और विधायक रहेंगे। मौजूद,उद्धघाटन कि तैयारियों का मुंगेर जिलाधिकारी ने लिया जायजा। मुंगेर,खगड़िया, बेगूसराय जिलावासियों के लम्बे इन्तेजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है । 
आगामी 11 फरबरी को बिहार के मुखिया नितीश कुमार मुंगेर के गंगा नदी पर बने श्री कृष्ण सेतू का लालदारवाज स्थित उदघाटन स्थल से करेंगे । लोकार्पण और केन्द्रीय पथ निर्माण मंत्री नितीन गड़गरी वर्चुअली इस पूरे उदघाटन समारोह का जायजा लेंगे। इस मौके पर केन्द्र व राज्य के कई नेता, मंत्री,सांसदऔर विधायक के साथ कई गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद। इसको लेकर मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार और SP जे0जे0 रेड्डी ने उदघाटन समारोह स्थल के सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
 
जिलाधिकारी मुंगेर नवीन कुमार ने कहा कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल का उद्धघाटन आगामी 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाना है जिसमे वर्चुवल के माध्यम से भारत सरकार के पथ ने निर्माण मंत्री नितिन गतकडी  शामिल होंगे साथ मे कई बिहार के मंत्री सांसद विधायक शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम में आज बुधवार को हम इस कार्यक्रम की सभा अस्थल का जायजा लिया मंच को भी हमने देखा जो खामियां है उसे जल्द पूरा करने के लिए हमने अधिकारी को दिशा निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री जी का हेलीपेड इसी सभा स्थल के आस-पास बनाना है । वही सुरक्षा की दृष्टिकोण से मुंगेर एस पी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी रहे मौजूद दोनों अधिकारी दल-बल के साथ उस पार खगड़िया एन एच 31 तक गए पुल और एप्रोच पथ का बारीकी से जायजा दोनों अधिकारी ने लिए है।
 
इस पुल के उद्धघाटन से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लोगो के आपसी दूरी अब कम हो जाएगी। जंहा गंगा पार और इस पर मुंगेर प्रमंडल के लोगो जे बीच व्यपार की दृष्टि से सभी लोगो का विकास होगा वही अब गंगा के उसपार और इस पार के लोगो के बीच जंहा शादी विवाह नही होती थी अब इस पुल के आवाजाही से अब शादी बयाह भी होती रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *