लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष ने कहा, जांच कर दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
मनीष कुमार
मुंगेर । जिले के संग्रामपुर प्रखंड के ददरी जिला पंचायत के सरकटिया गांव में कुछ लोगों द्वारा आम तोड़ने पर मना करने को लेकर चार युवकों द्वारा 82 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति रामदेव सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुशार युवाओं द्वारा किया गया बुजुर्ग व्यक्ति रामदेव सिंह पर बार इतना खतरनाक था कि वृद्ध व्यक्ति का सिर कट गया। सिर कटने के दौरान उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मेला कन्या प्राथमिक संग्रामपुर में इलाज करवाया गया । इस संदर्भ रामदेव सिंह ने खुद संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
वही इस संदर्भ में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी । वहीं इस मामले में चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है जिसमें सचिन कुमार यादव पिता संजय यादव, दीपक कुमार यादव पिता अरुण कुमार यादव, अजीत कुमार यादव, बजरंगी यादव पिता कैलू यादव चारों लोग संग्रामपूर तांडी पर के निवासी है । घटना से घायल बुजुर्ग रामदेव के परिजनों में काफी दहशत है।