मनीष कुमार
मुंगेर : राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मारी, सफियासराय अंतर्गत हबाई अड्डा के मैदान जंहा अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए , ताबडतोड़ गोली चलाई जंहा तीन गोली इनके शरीर के आगे भाग में लगी है।
राजद के प्रदेश महासचिव सचिव को बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली , जाँच में जुटी पुलिस। दो अपराधी का नाम आया समाने। पुलिस अपराधी को पकड़ने छापेमारी कर रही है।
दरअसल बाइक सवार बदमाशों आज सुबह सुबह गुरुवार की राजद के प्रदेश महासचिव सचिव पंकज यादव पर गोलियां चलाई। एक गोली पंकज यादव के बांये सीने में लगी है। पंकज यादव को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। पंकज यादव हर दिन की तरह हवाई अड्डे में टहल रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने अचानक गोलियां चला दी। जान बचाने के क्रम में तीन गोली उन्हें लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
वही इस घटनाक्रम की पूरी जांच मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के दिशा निर्देश पर पे शुरू हुई जंहा इस घटना की सत्य सामने आ गया है।वही इस घटना की जानकारी देते एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी और डियूआईटी शस्त्र टीम का गठित कर जांच प्राम्भ किया गया जंहा घायल पंकज यादव के बयान पर नामजद दो व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है जो अभीषेक उर्फ मिठ्ठू यादव और दूसरा नमन कुमार जो पंकज यादव के मोहल्ला नवटोलिया निवासी है उसने ही इस घटना को अंजाम दिया जो उजले रंग का अपाची मोटरसाइकिल से सवार होकर आया और पंकज पर गोली चला दिया जंहा पंकज यादव घायल होकर गिर गए जंहा स्थानीय लोगो द्वारा सदर अस्पताल लाया गया वही बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में इलाज कर खरते से बाहर पंकज यादव हुआ है,वही जांच में पाया गया कि अपराधी मिठ्ठू यादव जो पहले से भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है वह अपने बड़े भाई का साला (सावन यादव)जो एक केश 307 मामले में जेल में बंद है उसी की पेरबी करने पंकज यादव से करवा रहा था वही उस केस की पेरबी करने में पंकज यादव थोड़ी देर कर Eyes जंहा अपराधियों द्वारा पंकज पर दबाब बनाने लगा वही उस केश में पंकज यादव ने मना कर दिया वही उस आक्रोश में अपराधियों ने आज सुबह सुबह पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक करने के दौरान हवाई अड्डा मैदान में गोली मारी जंहा पंकज घायल हो गया अभी पंकज यादव खतरे से बाहर है और बेहतर इलाज के लिए पंकज यादव के परिजनों ने पटना के एक निजी अस्पताल लेकर चले गए है।वही इस घटना में नामजद अभियुक्त मिठ्ठू यादव और नमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।