वही स्मृति ईरानी ने मुंगेर की धरती पे देर से आने के कारण पूरा रोड शो नही हो पाया, बीच मे ही रोड शो को छोड़कर निकल पड़ी मुंगेर से

मनीष कुमार

स्मृति ईरानी ने मुंगेर की धरती पे देर से आने के कारण पूरा रोड शो नही हो पाया बीच मे ही रोड शो को छोड़कर निकल पड़ी मुंगेर से।

मुंगेर । बिहार विधानसभा की पहले चरण चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज सोमवार को मुंगेर के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा पहुंचीं, जहां इनको आना था, दिन के 12 बजे मगर 2:30 बजे पंहुची एक दस्ता से जंहा मुंगेर प्रत्यासी कुमार प्रणय समेत सेकड़ो की संख्या में भाजपा एनडीए कार्यकर्ता ने उनका भव्य स्वागत किया । कोई फूल माला तो कोई गुलदस्ता तो कोई मुंगेर की शक्ति पीठ माँ चण्डिका और बड़ी दुर्गा माँ की तसवीर देकर उन्हें सम्मानित किया और फिर एक गाड़ी में बैठकर कार्यकर्ता के साथ कोणार्क मोड़ पंहुची जंहा सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा ढोल नगारे बजाते हुए जय श्री राम के नारे लगाते दिखे और फिर एक खुली जीप में सवार होकर मुख्य बाजार की तरफ निकलते चले, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में भव्य रोड शो किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रोड शो में भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। वही स्मृति ईरानी ने मुंगेर की धरती पे देर से आने के कारण पूरा रोड शो नही हो पाया । बीच मे ही रोड शो को छोड़कर वह निकल पड़ी मुंगेर से।

रोड शो की शुरुआत कोणार्क मोड़ से शुरू हुई, जो गोला चौक, शादीपुर रोड, जुबली बेल चौक, पहुंचे वहीं अचानक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड शो कार्यक्रम को छोड़ सीधे पटना के लिए रवाना हो गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री के रोड शो से अचानक जाने के बाद एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखी गई वहीं जुबली बेल चौक से होते हुए NDA प्रत्याशी कुमार प्रणय गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, आजाद चौक, पीएनबी चौक और सोनार पट्टी होते हुए एनडीए गठबंधन कार्यालय (जैन धर्मशाला) में जाकर संपन्न हुआ।

पूरे मार्ग में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याएं शामिल हुईं। समर्थकों ने उत्साहपूर्वक नारेबाजी करते हुए पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल को गर्मा दिया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने लोगों से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी कुमार प्रणय को भारी मतों से विजयी बनाएं और बिहार में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करें।रोड शो के दौरान जगह-जगह स्मृति ईरानी के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।आम नागरिकों ने फूल माला लेकर खड़े होकर इंतजार करते दिखे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *