मनीष कुमार

अपराधियो ने दी पुलिस को दी खुली चुनोती।

मुंगेर। वैधनाथ गर्ल्स स्कूल की प्रयोगशाला शिक्षका के साथ स्कूल के मुख्य गेट पास बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर बैग लेकर हुआ फरार। बैग में रखी 61 हजार रूपये दो मोबाईल पासबुक सहित अन्य समान लेकर हुआ फरार। शिक्षिका ने थाने में आवेदन देकर पुलिस ने लगयी गुहार ,शिक्षिका ने कहा दूसरी बार हुई मेरे साथ घटना।

दरअसल मुंगेर जिले इन दिनों अपराध की घटना बढ़ गयी है आये दिन लूट एवं हत्या की घटना हो रही है। वही कासिम बाजार थाना क्षेत्र में आज बुधवार को वैधनाथ गर्ल्स स्कूल के मुख्य गेट के पास दिनदहाड़े प्रयोगशाला शिक्षिका के मालती कुमारी के साथ बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षिका मालती कुमारी ने बताया की दोपहर में एसबीआई बैंक मुख्य शाखा बड़ी बाज़ार स्थित से 60 हजार रूपये निकालकर स्कूल के मुख्य गेट के पास पहुंची तो पीछे से एक लड़का जो आफ पेंट एवं उजला टीशर्ट पहना हुआ था और उसके कपड़े गंदे थे उसने झपट्टामारकर मेरा बैग को छीन कर फरार हो गया ,जब तक मैने शोर मचाया वह युबक एक बाइक पर बैठ कर चला गया। उन्होंने कहा की बैग में 61 हजार रूपये दो मोबाईल ,पासबुक सहित अन्य समान को झपट्टा मारकर लेकर फरार हो गया। शिक्षिका ने बताया की इससे पहले 2021में भी कोतवाली थाना अंतर्गत आजाद चौक के पास हुई थी और आज भी एक घटना इसी तरह मेरे साथ हुई। बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया ,जिसमे डेढ़ लाख रूपये की छिनतई हुई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मैंने डीजीपी को पत्र भेजा तो पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस छिनतई हुए रूपये को वापस नहीं कर पायी।

प्रयोगशाला शिक्षिका वैधनाथ गर्ल्स स्कूल में शिक्षिका की कार्य करती है,वही शिक्षिका ने कासिम बाजार थाना में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है वही कासिम बाज़ार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार बताते है की वैधनाथ गर्ल्स स्कूल की एक शिक्षिका मालती देवी एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर विद्यालय जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग को छीनकर भाग गया उन्होंने कहा की पीड़ित शिक्षिका के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है वही आस -पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।जल्द ही अपराधियों को पुलिस पकड़ लेगी।

By admin

One thought on “Munger: स्कूल शिक्षका के साथ दिनदहाड़े हुई 60 हजार रुपये की लूट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *