सकलदेव विंद दलबल के साथ झेत्र के गांव गांव घूम घूम कर जनता से सम्राट चौधरी के लिए वोट मांग रहे है सकलदेव विंद

मनीष कुमार

मुंगेर । अरुण के बीच मुकाबल जिले के तारापुर विधानसभा इलाके में बहुत ही हार्ट सीट चुनाव हो गई है जंहा एक तरफ भाजपा से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वही राजद से अरुण साह के बीच बहुत टसल चुनाव हो गई है। वही वीआईपी पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थामे सकलदेव विंद , सम्राट चौधरी के लिए चुनाव मैदान में कूद गए है । आज रविवार को तारापुर विधानसभा झेत्र के खड़गपुर में नीतीश कुमार की चुनावी सभा हुई जंहा सकलदेव विंद अपने दलबल के साथ झेत्र के गांव गांव घूम घूम कर जनता से सम्राट चौधरी के लिए वोट मांग रहे है । जंहा जनता द्वारा सकलदेव विंद की जयकारा का नारा लगाते नजर आए, वही न्यूज़ सवांददाता ने जब शकलदेव विंद से जानना चाहा कि आप महागठबंधन पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन क्यों थाम लिया तो उन्होंने कहा कि पार्टी हमे तारापुर से चुनावी नामांकन करने को लिए कहा, हम अपने दलबल के साथ नामांकन किए । तारापुर विधानसभा से वही महागठबंधन के नेता तेजस्वी ने मेरा दलबल देखकर घबरा गया और सोच एक दलित का बेटा विधायक हो जाएगा इसलिए मुझे टिकट ना देकर राजद के अरुण साह को 3 करोड़ लेकर टिकट दे दिया । मेरे साथ बहुत बड़ा छल किया। इस लिए मेरे समाज विंद जाति के लोग राजद को वोट नही देंगे । सभी तीर और कमल में वोट करेंगे । इस लिए हमने भाजपा का दामन थामा है और सम्राट जी को भारी मतो से जिताएंगे।अब देखना यह कि विंद के आने से सम्राट की सीट निकलती है या महागठबंधन की।
वैसे सकलदेव विंद के भाजपा में शामिल होने से तारापुर विधानसभा में भाजपा बहुत हद तक बैलेंस में आ गया है । सकलदेव विंद द्वारा झेत्र के गांव भ्रमण से लोगो का मोटिवेट  होते दिख रहा है जो लोग इधर उधर भटक रहे थे अब वह भाजपा को वोट करने को तैयार है। समूचे इलाको में सकलदेव विंद की और सम्राट चौधरी की जयकारा हो रहा है।ऐसे में लगता है झेत्र की जनता सम्राट चौधरी को समर्थन देने के मूड में आ गए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *