मनीष कुमार

मुंगेर : जिला में दूसरे चरण के लिए पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार आज समाप्त हो गया । अब प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावा ठोकने में लगे है,जिसके भाग्य का फैसला 29 सितंबर को मतदान में देखने को मिलेगा। दूसरे चरण का मतदान जिले के टटिया बंबर प्रखंड में होना है ।

 

वही इस प्रखंड के कशेली पंचायत के वर्तमान मुखिया नित्यानंन्द यादव ने अपने पंचायत में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।इन्होंने कहा,  हम 2001 से लगातार मुखिया पद से जीतते आए है मात्र एक बार 2011 मे हार का सामना करना पड़ा है।नित्यानंद जी ने कहा हम सरकार की हरेक योजनाओं को जनता तक पंहुचाने का काम किया है।गांव में सड़क,नाली,जल नल योजन घर घर तक पंहुचाया है। हमने सरकार की शौचालय योजना जनता को दिया ,इंद्रा आवास भी गरीब लोगों को दिया हमने मनरेग के काम को गांव के लोगो के बीच से करवाया है।इस पंचायत में हाई स्कूल नही था हमने अपनी 40 लाख की जमीन बिहार सरकार को देकर पंचायत में हाई स्कूल बनवाया है। हम अपने पंचायत में गरीब लड़की की शादी में सहयोग कर उसे घर बसाने का काम किया ह गरीब विवाह कल्याण किया हु।हम अगर इस बार जीते तो इस पंचायत में अस्पताल बनवाने का काम करूंगा ताकि मेरे पंचायत के लोगो को जब बीमार पड़े तो बाहर जाने की जरूरत नही हो।
महिला उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक योजना देने का काम करेंगे और सरकार की हरेक योजनाओं को जनता तक पंहुचाएँगे। वर्तमान मुखिया नित्यानंद जी खुद मेट्रिक पास है मगर अपने पंचायत के जनता के लिए हर वक्त खड़ा रहते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *