अतिक्रमण को लेकर दुकानदार और ठेले चालक के साथ हुई मारपीट,स्थिति तनावपूर्ण पुलिसकर्मियों कर रहे है कैम्प

मनीष कुमार

munger : दरअसल आज बुधवार को दोपहर समय कोतवाली थाना झेत्र शहर के राजीब गांधी चौक के समीप मिठाई दुकान अम्बर स्वीट्स के प्रोपाइटर संतोष अग्रवाल उर्फ मुन्ना जी के दुकान के सामने एक फल बिक्रेता ठेले चालक अपनी दुकान लगाए हुए था तभी मिठाई दुकानदार संतोष ने कहा अपनी दुकान आगे हटाओ मेरे दुकान के सामने किउ लगाए हुए हो तभी ठेले चालक ने मिठाई दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे तभी आसपास के दुकानदारों ने संतोष को बचाने आए तो दो पक्षों ने मारपीट शुरू हो गई जिससे शहर में अफरा तफरी मच गई वही ठेले चालक के सहयोगी ने अम्बर स्वीट्स के मालिक संतोष अग्रवाल के साथ जमकर मारपीट किया जिससे दुकानदार में आक्रोशित हो उठे और कुछ देर के लिए शहर का माहौल गर्म हो गया तभी घटना स्थलों पर सदर एसडीओ सदर एसडीपीओ पंहुचे जंहा कोतवाली थाने पूरबसराय थाने बासुदेवपुर थाने की पुलिस बल के साथ पंहुची और दोनों पक्षों को शांत कराया और अलग किया वही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि मिठाई दुकानदार अम्बर स्वीट्स के पास एक ठेले दुकानदार के द्वारा थोड़ी नोकझोंक हुई जिससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई मगर हमलोग तुरन्त पंहुच गए और माहौल को शांत कर लिया गया है स्थिति सामान्य है घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस और पूरबसराय थाने कि पुलिस को कैम्प करा दिया गया है इधर मिठाई दुकानदार लिखित आवेदन नही दिया है अगर आवेदन देगी तो नेम्ड कानूनी करवाई की जाएगी।इधर इस घटना को लेकर शहर के दुकानदार अपनी दुकान बंद किए हुए है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *