मनीष कुमार

मुंगेर : दरअसल कोतवाली थाना इलाके के मुख्य बाजार के रिफिल रेस्टोरेंट में आधा दर्जन की संख्या में मनचलों ने रेस्टोरेंट संचालक और ग्राहकों के साथ मारपीट की। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। आज सोमवार की देर शाम मुख्य बाजार स्थित एक रिफिल रेस्टोरेंट में छह की संख्या में लोग खाना खाने के लिए पहुंचे थे। सभी ने खाना का आर्डर दिया लेट होने पर वेटर के साथ बदतमीजी की। यह देखकर संचालक का पुत्र पहुंचा तो उसमें से एक ने संचालक के पुत्र दीपक केशरी पर पर हाथ चला दिया। रेस्टोरेंट में हंगामा सुनकर आसपास के दुकानदार जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक युवक को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस को देख अन्य लोग फरार हो गए।

रेस्टोरेट संचालक विनोद केसरी ने बताया छह की संख्या में लोग आए खाना खाने वही खाना मांगे सभी शराब के नशे में थे। मेरे पुत्र द्वारा भाेजन देने से मना करने पर एक युवक ने पुत्र के साथ मारपीट की। जवाब में पुत्र ने भी एक युवक को पीटा।और उस युवक को पुलिस के हवाले किया, इसके बाद संचालक विनोद केशरी कोतवाली थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया। हिरासत में लिए गए युवक हेरूदियारा निवासी रौशन उर्फ देवराज है जो शराब पिए हुए थे।

वही गिरफ्तार युवक रौशन उर्फ देवराज ने कहा, हमारे दोस्त पहले से ही रिफिल रेस्ट्रोरेंट में था और कहा आओ तुम मुझे भी बुलाया हम पंहुचे जब तो मेरे साथ रेस्टोरेंट संचालक मारपीट करने लगा हम पहले से ही एक वर्थ दे पार्टी में थे जंहा हमारे मित्र एक जो सिपाही में है वह एक ओरिजनल शराब ले कर आया था वही शराब हम पी लिए वही शराब पीकर रेस्ट्रोरेंट पंहुचे तो देखा हमारे दोस्त के साथ दुकानदार मालिक और स्टाफ मिलकर बकझक कर रहा है हमारे पंहुचते ही मारपीट शुरू हो गई तभी सब भाग गए और मै पकड़ा गया जंहा पुलिस मुझे थाने ले आई है हमारी गलती यही है की हम शराब पिए हुए है।मगर हम इस दूकान के बराबर का ग्राहक है,हमेशा अपने परिवार के साथ इंहा खाना खाने आते है मगर आज मेरे साथ ऐसा होगा यह हम सोचे भी नही थे,बस हमारी गलती यही है कि हम शराब पी रखी है।

वही इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कही जो घटना घटी है रेट्रोरेन्ट में लिखित आवेदन दी गई है इस मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जाएगा जो दोषी होगा उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलाल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *