वर्चस्व और गैंगवार को लेकर हुई ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की हुई थी हत्या

मनीष कुमार
मुंगेर : एसपी ने आज बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा वर्चस्व और गैंगवार को लेकर हुई ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की हुई थी हत्या। ट्रांसपोर्टर  हत्या कांड हुआ पर्दाफाश। हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार।

4 अगस्त को हुई थी ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की हत्या जिसमे मृतक के पुत्र राहुल कुमार को भी घटना क्रम में लगी थी गोली जिसका इलाज आज भी निजी नरसिंग होम में चल रहा है।

मामला है की 4 अगस्त की देर शाम वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के महज 100 मीटर की दुरी पर तीन बाइक पर तीन तीन लोग सबार होकर 9 अपराधियों ने आईटीसी केमखा निवासी रामचंद्र यादव और उसके पुत्र राहुल कुमार को गोली मार दी। वहीं इस घटना में ट्रांसपोर्ट रामचंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी , और पुत्र राहुल कुमार बुरी तरह घायल हो गया था जंहा एक निजी क्लिनिक पर राहुल का इलाज आज भी चल रहा है,वही इस घटना के बाद मृतक रामचंद्र यादव के परिजनों द्वारा वासुदेवपुर ओपी में हत्या में संलिप्त सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई रही। वही पुलिस के दबिश के बाद एक आरोपी सोनू कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था लेकिन अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे. वहीं इस मामले का उदभेदन करते हुए आज बुधवार को मुंगरे जिला एसपी कार्यालय में एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया की ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की हत्या के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया और अग्रतर करवाई करते हुए 7 लोगो की गिरफ्तारी की गई जिसके पास से दो देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस एक खोखा एक मैगजीन 4 मोबाईल और दो बाइक को बरामद किया गया। एसपी ने कहा की सात अभियुक्त में दो अप्राथमिकी अभियुक्त अनुराग और कुंदन है ,वही इस मामले में अब तक 8 लोगो को गिरफ्तार कर चूका हूँ और तीन लोग फरार है जल्द ही सबकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। एसपी ने कहा की मृतक रामचंद्र यादव पर हत्या सहित कई मामले वासुदेवपुर में दर्ज है गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार यादव के भाई गोलू कुमार की हत्या 2017 में निर्मम तरीके से हुई थी जिसमे मृतक रामचंद्र यादव सहित उसके परिवार और सहयोगी जेल जा चुके है।. एसपी ने कहा की वर्चस्व और गैंगवार को लेकर रामचंद्र यादव की हत्या की गई है।

4 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर ओपी अंतर्गत केमखा निवासी रामचंद्र यादव को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वही इस गोलीबारी में उसके बड़े पुत्र राहुल को भी गोली लगी थी इसका इलाज निजी क्लीनिक में आज भीकिया जा रहा है। इस घटना के बाद रामचंद्र यादव के पुत्र आशीष कुमार उर्फ गोलू ने सात नामजद अभियुक्त एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिक दर्ज करवाया था।एसपी ने बताया कि संलिप्त बअपराध कर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी की गई है सात अभियुक्त जिसमें केमखा के रहने वाले मिथिलेश यादव के पुत्र राजा कुमार, विजय यादव के पुत्र मुकेश कुमार ,विकास यादव के पुत्र शुभम कुमार, विजय यादव के पुत्र आदर्श कुमार, माधोपुर के रहने वाले कुशेश्वर शर्मा के पुत्र संतोष शर्मा,चौखंडी के रहने वाले मुनमुन यादव के पुत्र अनुराग कुमार, जड़बेहरा के रहने वाले राम शाह के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।इन सबों के पास से दो देशी पिस्तौल ,दो देसी कट्टा ,12 कारतूस ,एक पीस खोखा ,एक पीस मैगजीन ,चार पीस मोबाइल अलग-अलग कंपनी का एवं दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया ।उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इधर देखा जाय तो इन दिनों बिहार में अपराध की ग्राफ में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जंहा मुंगरे जिले भी इससे अछूत नही रहा लगातार दो दिनों तक शहरी इलाकों में दो दो हत्या हुई थी एक आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह की तो दूसरा ट्रांसपोर्टर रामचन्द्र यादव की मगर मुंगरे एसपी ने जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को दबोच कर सलाखों के पीछे डाल देती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया