शादी के सालगिरह में चल रही थी पार्टी, उसी दरम्यान हुई घटना
मनीष कुमार
मुंगेर : जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के विंदवारा मोहल्ले में कल शनिवार की बीते रात्रि शादी के सालगिरह की पार्टी में हर्ष फायरिंग हुई। हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों को लगी गोली। एक को कमर में गोली लगी जबकि दूसरे को हाथ में लगी। गोली लगने वाले में एक की पहचान तो रामनगर थाना झेत्र के रामनगर गांव के निवासी प्रसून सिंह के रूप में हुआ है दूसरा मुफस्सिल थाना झेत्र के शीतलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का पटना हुआ रेफर ।
बताया जाता है कि श्री राम पेट्रोल पंप के मालिक पवन सिंह के बेटे की सालगिरह का बहू भोज की पार्टी चल रही थी । पार्टी में आर्केस्ट्रा में नाच गाने का कार्यक्रम हो रहा था, इसी दौरान प्रसून सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर मंच पर चढ़ गया और डांस कर रही महिला के साथ डांस करने लगा और फायरिंग शुरू कर दी।वहीं फायरिंग कर रहे शख्स को देखकर पार्टी में आए लोगों ने फायरिंग को बंद करने के लिए कहा लेकिन इसी दौरान पिस्टल छीना छीनी के चक्कर में एक युवक को हाथ में गोली लगी , दुसरे को कमर में । पिस्टल रखने के क्रम में प्रसून सिंह कमर में गोली लग गई है । इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई जिसके बाद गंभीर रूप से घायल प्रसून सिंह को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।
वही हर्ष फायरिंग के मामले में मुंगेर पुलिस ने अबतक बड़ी कार्रवाई की है जिसमे 7 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया कर प्राथमिक दर्ज की गई है ,वही इस मामले में 5 से 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।