माँ का रो रो के हुआ बुरा हाल, रक्षा बंधन में अपने मायके आई मगर अपनी दो बच्चियों को खो देगी इस बात का विश्वास नही था मा को

मनीष कुमार

munger : मूँगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर चांद टोला में गंगा स्नान के दौरान दो सगी बहनों की डूबने से हुई मौत से मातम पसर गया है ।आज बुधवार की देर दोपहर घर में सबको सोता देख 6 वर्षीय संगीता कुमारी व 4 वर्षीय रागनी कुमारी खेलते खेलते गंगा किनारे चली गई और नहाने लगी, इसी दौरान काफी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी। बच्ची को डूबता देख आस पास के लोग हल्ला मचाना शुरू कर दिया और बच्ची को बचाने के प्रयास में जुट गए। तब तक काफी देर हो चुकी थी,

हालांकि ग्रामीणों ने खोजबीन जारी रखा तकरीबन दो तीन घंटे बाद बच्ची की बरामदगी हुई। इस घटना की जानकारी हेमजापुर पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है की लखीसराय जिला के खावा चांय टोला निवासी रोशन महतो रक्षा बंधन को लेकर अपनी पत्नी और दो बच्ची को लेकर रक्षा बंधन जे एक दिन पूर्व अपने ससुराल हेमजापुर आया था जंहा रक्षा बंधन पर्व खुशी खुशी संगीता और रागनी की माँ अपने मायके में मनाई और अपने मायके में कुछ दिन के लिए रुक गई वो नही जानती थी कि मेरे रुकने से मेरी कोख ही ऊजर जाएगी,वही देखा जाए तो अभी गंगा में काफी पानी का बहाव आया हुआ है बाढ़ की स्थिति उतपन्न हुई है ऐसे में गंगा किनारे बसे लोग जरा सी लापरवाही होने पर बड़ी घटना हो जाती है जिसका जीता जागता सबूत आज जिले के हेमजपुर गांव में देखने को मिली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *